समाज और देश सेवा ही एनएसएस का मूल उद्देश्य

जमुई। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस के अवसर पर केकेएम कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजनीतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर एवं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार गोयल एवं अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष तथा पूर्व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. गौरी शंकर पासवान ने राष्ट्र और समाज सेवा में एनएसएस का महत्व और योगदान पर कहा कि राष्ट्र और समाज सेवा ही एनएसएस का मूल उद्देश्य है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
समाज और देश सेवा ही एनएसएस का मूल उद्देश्य
समाज और देश सेवा ही एनएसएस का मूल उद्देश्य

जमुई। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस के अवसर पर केकेएम कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजनीतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर एवं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार गोयल एवं अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष तथा पूर्व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. गौरी शंकर पासवान ने राष्ट्र और समाज सेवा में एनएसएस का महत्व और योगदान पर कहा कि राष्ट्र और समाज सेवा ही एनएसएस का मूल उद्देश्य है।

प्रो. गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना आज ही के दिन 24 सितंबर 1969 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर की गई थी। स्वयं से ऊपर उठकर दूसरों के लिए कुछ करना ही एनएसएस का संदेश है। केकेएम कॉलेज में एनएसएस संगठन है। छात्र नामांकन ले सकते हैं तथा इससे लाभ उठा सकते है। स्थापना के बाद से करीब 5 करोड़ से अधिक छात्रों को एनएसएस का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन में विशेष योगदान दिया है द्य साक्षरता अभियान, पोलियो उन्मूलन अभियान, एड्स जागरुकता अभियान जैसे कार्यक्रमों और प्राकृतिक आपदा से निपटने में सरकार की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी