वाहन जांच के दौरान शराब फेंक तस्कर हुआ फरार

जमुई। थाना क्षेत्र के कटौना बायपास मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात मलयपुर थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक दिलचस्प वाक्या प्रकाश में आया है। वाहन जांच देख भाग रहे बोलेरो पर सवार शराब तस्कर को पुलिस खदेड़ने लगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:28 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:28 PM (IST)
वाहन जांच के दौरान शराब फेंक तस्कर हुआ फरार
वाहन जांच के दौरान शराब फेंक तस्कर हुआ फरार

जमुई। थाना क्षेत्र के कटौना बायपास मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात मलयपुर थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक दिलचस्प वाक्या प्रकाश में आया है। वाहन जांच देख भाग रहे बोलेरो पर सवार शराब तस्कर को पुलिस खदेड़ने लगी। इस दौरान जांच स्थल से लेकर हरनारायणपुर (चौरा) और फिर वापस चौरा से कटौना तक दो बार मलयपुर पुलिस व शराब तस्कर के बीच धर-पकड़ का खेल चलता रहा। पुलिस को अपने पीछे आते देख बोलेरो पर सवार तस्करों ने 18 कार्टन विदेशी शराब बीच सड़क पर फेंक दिया गया। बोलेरो को खदेड़ने के दौरान एएसआइ रामजन्म सिंह ने इसकी सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार को दी। तत्पश्चात, मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने गिद्धौर थानाध्यक्ष अमित कुमार से बोलेरो के भागने की सूचना दी। गिद्धौर थानाध्यक्ष ने थाने के समीप नाकेबंदी कर दी, लेकिन तस्कर महुली के समीप ही गांव के कच्ची रास्ते में गाड़ी घुसा दिया। रास्ता खत्म होने पर बोलेरो का चालक रेलवे लाइन पार कर फरार हो गया। मलयपुर, गिद्धौर थाना की पुलिस वाहन खोजती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। तस्कर के फेंके गए शराब को पुलिस ने बरामद किया। जिसमें 375 एमएल इंपीरियल ब्लू व रायल चैलेंज की 83 बोतल को सही सलामत बरामद कर लिया गया। फिलहाल, वाहन और तस्कर की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस तस्कर की टोह में जाल बिछाए हुए हैं। मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द ही तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

chat bot
आपका साथी