धरती मां की हिफाजत हम सबका दायित्व : डीएम

जमुई। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत रविवार को पौधारोपण की धूम रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:39 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:39 PM (IST)
धरती मां की हिफाजत हम सबका दायित्व : डीएम
धरती मां की हिफाजत हम सबका दायित्व : डीएम

जमुई। बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल जीवन हरियाली मिशन के अंतर्गत रविवार को पौधारोपण की धूम रही। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक में पौधारोपण को लेकर होड़ मची रही। जीविका दीदियों अपने लक्ष्य से कदम आगे बढ़ाया तो वन विभाग ने भी कीर्तिमान स्थापित करने की भरपूर कोशिश की जिला प्रशासन भी अपने तंत्र के बलबूते हरियाली की चादर बिछाने को तत्पर दिखा। हालांकि हरियाली मिशन में विधि व्यवस्था की समस्या बाधक बनी और जैव विविधता पार्क माधोपुर मैं समापन समारोह जैसे तैसे संपन्न करा लिया गया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी को शामिल होना था। समाहरणालय के समक्ष हरियाली पार्क में जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पौधारोपण कर बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर भूमि संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा की धरती मां की हिफाजत करना हम सबका दायित्व है इसे संरक्षित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है और पर्यावरण संरक्षण बगैर पौधारोपण व उसके संरक्षण के संभव नहीं है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए एक दूसरे को प्रेरित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डीएफओ सत्यजीत कुमार प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारी भरत चितापल्ली मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प के अलावा अन्य अधिकारी व साइकिल यात्रा विचार मंच के सदस्य मौजूद थे।

-------

2001 पौधा लगाने का पूरा किया संकल्प

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यों द्वारा 2001 पौधा लगाने का संकल्प पूरा किया गया। इस क्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने साइकिल यात्रियों एवं वन विभाग के कर्मियों के साथ वन विभाग परिसर से समाहरणालय होते हुए कटौना ग्राम तक साईकिल यात्रा की। इस दौरान समाहरणालय परिसर स्थित हरियाली पार्क एवं कटौना में सड़क किनारे पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत कुमार ने बताया कि सुरक्षित जीवन जीने का एकमात्र उपाय पौधा को सुरक्षित रखना है। पहले की तुलना में पेड़ पौधे की कमी से हमारा वातावरण भी सुरक्षित नही रहा है। इसके निदान के लिए सामूहिक प्रयास से हमें पौधारोपण कर उसे सुरक्षित रखना है। इस मौके पर प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा पदाधिकारी भारत चिन्तापल्ली ने जमुई में युवाओं के इस प्रयास को बेहतर बताते हुए कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने घर में साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे और जहां भी खाली जगह दिखे वहां पौधारोपण कर परिसर हरा भरा कर दें। इस अवसर पर सदस्य एवं जीविका प्रबंधक शेषनाथ राय एवं सदस्य सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण देखभाल का कार्य केवल सरकारी क्षेत्र का कार्य मानकर हम पर्यावरण को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं।

------

यह भी थे उपस्थित

इस मौके पर सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रणधीर कुमार, विनय कुमार तांती, सचिराज पद्माकर, अभिषेक आनंद, बंटी कुमार, लड्डू मिश्रा, शैलेश भारद्वाज सानू सिंह, सुबोध कुमार, अजीत कुमार, विपिन कुमार, सुमित सिंह, डुगडुग सिंह, शेषनाथ राय तथा रमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---------

बॉक्स

अपने बच्चों की तरह पौधों की करें देखभाल : डीडीसी

फोटो 9 जमुई- 23

संवाद सहयोगी, जमुई : बिहार पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मनरेगा द्वारा जमुई प्रखंड के अगहरा बरुअट्टा पंचायत अंतर्गत लूखरी गांव के समीप पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ डीडीसी अरुण कुमार ठाकुर और पंचायत की मुखिया सिमरन प्रिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि अभी पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन को लेकर चितित है। हम जितने ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएंगे हमारी पृथ्वी और हमारा जीवन उतना ही अधिक सुरक्षित रहेगा। जिस प्रकार हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं ठीक उसी प्रकार सभी पौधों की देखभाल करने की अपील उपस्थित जनसमूह से की। उन्होंने कहा कुछ पेड़ से हमें फल मिले न मिले लेकिन जीने के लिए ऑक्सीजन अवश्य मिलेगा। मुखिया सिमरन प्रिया ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के कारण उनके पंचायत में 1000 पौधारोपण संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और स्वस्थ जीवन जीना है तो हम सभी को दो-दो पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोरंजन कुमार, जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार पासवान, कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प, कार्यपालक अभियंता मनरेगा शिव नारायण देव, लेखा पदाधिकारी नंदन कुमार ठाकुर, कनीय अभियंता सफा रहमानी, पंचायत समिति सहायक नंदकिशोर यादव, पंचायत रोजगार सेवक अजय कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी