हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा छह मास्क : डीएम

जमुई। बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। कोरोना के दूसरे लहर की चैन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनहित में बड़ी घोषणा की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:03 PM (IST)
हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा छह मास्क : डीएम
हर परिवार को मुफ्त में मिलेगा छह मास्क : डीएम

जमुई। बिहार में कोरोना महामारी का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। कोरोना के दूसरे लहर की चैन को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनहित में बड़ी घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज संस्थाओं और शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों के जरिये हर परिवार को 06 - 06 मास्क मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे। जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये जिलावासियों के बीच मुफ्त में मास्क बांटा जाएगा। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में तथा नगर निकायों के माध्यम से शहरी क्षेत्रों में मुफ्त में मास्क का वितरण कराए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि एक मास्क की अधिकतम कीमत 15 रुपये होगी। लिहाजा एक परिवार को 90 रुपये का मास्क नि:शुल्क में दिया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार मुफ्त में मास्क बांटने का जो खर्च आएगा, उसकी भरपाई 15 वें वित्त आयोग से मिली राशि से की जाएगी। जिला पदाधिकारी सिंह ने इस सम्बंध में पंचायती राज विभाग से प्राप्त पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से मास्क की खरीद स्थानीय स्तर पर जीविका या खादी भंडार से किया जाना है। यदि वहां मास्क अनुपलब्ध हो तो स्थानीय स्तर पर कपड़े का मास्क तैयार कराया जाएगा। तैयार मास्क पंचायत सचिव को उपलब्ध कराया जाएगा। सम्बंधित ग्राम पंचायत के सचिव घर-घर जाकर एक-एक परिवार को 06-06 मास्क मुफ्त में सौंपेंगे और उनका पहचान पत्र के साथ वितरण पंजी पर हस्ताक्षर लेंगे। इस कार्य में कार्यपालक सहायकों की भी सेवा ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी