अभ्यर्थी की संख्या के अनुसार ही बैलेट यूनिट का खुला रहेगा बटन

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद गति पकड़ने लगी है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद ईवीएम कमीशनिंग के कार्य में तेजी आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:47 PM (IST)
अभ्यर्थी की संख्या के अनुसार ही बैलेट यूनिट का खुला रहेगा बटन
अभ्यर्थी की संख्या के अनुसार ही बैलेट यूनिट का खुला रहेगा बटन

जमुई। पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद गति पकड़ने लगी है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद ईवीएम कमीशनिंग के कार्य में तेजी आ गई है। इसी सिलसिले में संवाद कक्ष में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों ने बैलेट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट की तैयारी के चरण की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके साथ ही ईवीएम की कमीशनिंग को लेकर भी बताया कि मतदान हेतु तैयार किए जाने वाले बीयू और सीयू को कमीशनिंग की तिथि, समय व स्थान की सूचना चारों पदों के अभ्यर्थियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को लिखित तौर पर दी जाएगी। यह सूचना नाम निर्देशन वापसी की अंतिम तिथि को चार बजे के पश्चात तत्काल दी जाएगी। इस दौरान बीयू में निर्वाचित पदाधिकारी की भूमिका को विस्तार पूर्वक रेखांकित किया गया। साथ ही सीलिग में मोहर धागे और एड्रेस टैग से लेकर अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार स्लाइड स्विच सेट किए जाने की जानकारी दी गई। इसके अलावा मतपत्र पर अंकित सभी अभ्यर्थी के बैलेट यूनिट मास्क बटन को खोल दिए जाने अर्थात अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप ही बटन खुला रखने और शेष बटन को ढक देने की जानकारी से अवगत कराया गया। प्रशिक्षक ने निर्वाची पदाधिकारी तथा बीईएल व बीसीआईएल के अभियंता के संयुक्त हस्ताक्षर और पिक पेपर सील कराने के साथ-साथ कंट्रोल यूनिट की बैटरी, स्विच, कनेक्शन सहित अन्य विषयों की जानकारी से अधिकारियों को लैस किया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तथा वरीय प्रभारी शफीउल हक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शशांक कुमार, अभियंता जमील अहमद सहित अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। इधर पोलिटेक्निक कालेज में मतदानकर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया।

chat bot
आपका साथी