सोनो के केशोफरका में मिला एक संक्रमित

जमुई। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो मे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किये जा रहे कोविड 19

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:56 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:56 PM (IST)
सोनो के केशोफरका में मिला एक संक्रमित
सोनो के केशोफरका में मिला एक संक्रमित

जमुई। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो मे स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा किये जा रहे कोविड 19 की जांच कराने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लैब टेक्नीशियन गौतम कुमार दुवे एवं अमित कुमार द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से किये जा रहे कोरोना की जांच कराने पहुंचे कुल 80 लोगों की जांच एंटीजन कीट के द्वारा किया गया है। लैब टेक्नीशियन गौतम कुमार दूबे ने बताया कि शनिवार को किये गये कोविड 19 की जांच के क्रम मे कैशो फरका गांव से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। जिसे उचित औषधियां देकर होम क्वारेंटाइन के लिए भेज दिया गया है। बताते चलें कि इसके पूर्व किये गये कोविड 19 की जांच मे सोनो प्रखंड से कुल 6 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। पॉजिटिव मरीजों में कैशोफरका गांव के अलावा तिलवरिया गांव से एक, सोनो बाजार, पैनवाजन, महेश्वरी तथा केवाली गांव से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। प्रत्येक दिन सोनो मे बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरिजो की संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन प्रशासन के द्वारा कराना अति आवश्यक है।

-------

कोरोना को लेकर सिमुलतला आवासीय विद्यालय बंद

संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई): सिमुलतला आवासीय विद्यालय को अगली तिथि तक बंद करने का निर्णय लिया गया। विद्यालय प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि विद्यालय में जो भी छात्र-छात्राएं हैं उनके अभिभावकों को सूचना प्रेषित किया जा रहा है कि वे विद्यालय पहुंच कर अपने बच्चों को घर ले जाएं। बताते चलें के लॉकडाउन के बाद विद्यालय जब जनवरी में खुला तो 10, 11 और 12 कक्षा के छात्र छात्राओं को जनवरी माह में बुलाया गया था। क्लास 8 और 9 के बच्चों को मार्च माह में बुलाया गया था। क्लास 6 और 7 के बच्चो को तो लॉक डाउन के बाद विद्यालय बुलाया भी नहीं गया था कि पुन: विद्यालय बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण बंद हो रहा है।

chat bot
आपका साथी