खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के लिए मिले अतिरिक्त समय

जमुई। बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान पुरस्कार के माध्यम से मिलने वाली राशि से वंचित खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबर है। बुधवार को बिहार विधानसभा के शून्यकाल में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कोरोना वायरस के कारण समय पर फार्म जमा नहीं करने की वजह से पुरस्कार के रुप में मिलने वाली राशि से वंचित होने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों का मुद्दा उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:02 PM (IST)
खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के लिए मिले अतिरिक्त समय
खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के लिए मिले अतिरिक्त समय

जमुई। बिहार सरकार द्वारा खेल सम्मान पुरस्कार के माध्यम से मिलने वाली राशि से वंचित खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबर है। बुधवार को बिहार विधानसभा के शून्यकाल में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कोरोना वायरस के कारण समय पर फार्म जमा नहीं करने की वजह से पुरस्कार के रुप में मिलने वाली राशि से वंचित होने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों का मुद्दा उठाया है।

उन्होंने खेल सम्मान के माध्यम से मिलने वाली राशि को पाने के लिए 2021 में आवेदन जमा करने की छूट देने की मांग की है ताकी पुरस्कार से वंचित सभी खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके। विदित हो कि जमुई के जैवलिन थ्रो खिलाड़ी रोहित कुमार सहित पुरस्कार से वंचित पांच एथलेटिक खिलाड़ी ने विधायक श्रेयसी सिंह से मिलकर अपनी बात रखी थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए विधायक ने यह मुद्दा बिहार विधानसभा में उठाया। श्रेयसी सिंह ने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में ऐसे पुरस्कारों ने मेरा बहुत उत्साह बढ़ाया है और निरंतर अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। खिलाड़ियों के कैरियर के लिए इस पुरस्कार के महत्व को मैं खिलाड़ी होने के नाते बखूबी समझती हूं। इसलिए मैंने खिलाड़ियों के हित के लिए आवाज उठाई।

----

जमुई सहित बिहार के दर्जनभर खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

यदि विधायक के सवाल पर सरकार गंभीर हुई तो कोरोना वायरस के कारण सही समय पर फार्म जमा नहीं करने की वजह से पुरस्कार से वंचित जमुई के चार खिलाड़ी सहित प्रदेश भर के दर्जनभर खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। जिसमें प्रथम स्थान गोल्ड मेडल पाने वाले को 75 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त स्थान प्राप्त करने वाले सिल्वर गोल्ड विजेता को 50 हजार एवं तीसरे स्थान कांस्य पदक जीतने वाले प्रतिभागी को 30 हजार रुपये का पुरस्कार राशी प्राप्त होगी जो उनके खेल से जुड़े सामान खरीदने एवं हौसला को बढ़ाएगा।

chat bot
आपका साथी