कार्यपालक सहायकों की भरी जाएगी रिक्ति

जमुई। चुनाव में रोजगार का मुद्दा का असर नई सरकार का गठन के बाद दिखने लगा है। राज्य सरकार द्वारा कार्यालयों में रिक्तियां भरने का फैसला लिए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:04 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:04 PM (IST)
कार्यपालक सहायकों की भरी जाएगी रिक्ति
कार्यपालक सहायकों की भरी जाएगी रिक्ति

जमुई। चुनाव में रोजगार का मुद्दा का असर नई सरकार का गठन के बाद दिखने लगा है। राज्य सरकार द्वारा कार्यालयों में रिक्तियां भरने का फैसला लिए जाने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में है।

जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा सभी कार्यालय प्रधान से रिक्ति मांगे जाने के साथ ही बुधवार को कार्यालय प्रधानों की विशेष बैठक संवाद कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता कुमार संजय प्रसाद ने की। इस दौरान उन्होंने तमाम कार्यालय प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिया कि उनके अधिशासी विभाग के अनुमोदन एवं आरक्षण रोस्टर सहित कार्यपालक सहायकों की रिक्ती स्थापना शाखा को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि उन पर अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा 2018 में कार्यपालक सहायकों का पैनल तैयार किया गया था, जिसकी वैधता अवधि तीन वर्ष थी। फिलहाल उक्त पैनल की वैधता अवधि शेष रहने के कारण जिला पैनल से कार्यपालक सहायकों की सेवा ली जानी है। लिहाजा कार्यपालक सहायकों के स्वीकृत पद से संबंधित पत्र एवं सक्षम प्राधिकार से अनुमोदित आदर्श आरक्षण रोस्टर पंजी के आधार पर कोटिवार रिक्ति मांगी गई थी। उक्त डिमांड के आलोक में ही कार्यपालक सहायक के स्वीकृत पद से संबंधित पत्र एवं सक्षम प्राधिकार से अनुमोदित आदर्श आरक्षण रोस्टर पंजी के आधार पर कोटिवार रिक्ति के साथ बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। इस दौरान जिला स्थापना पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, आइटी प्रबंधक रवि कुमार सहित अन्य कई विभागों के कार्यालय प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी