चुनाव के लिए वाहन कोषांग पदाधिकारियों की बैठक

जमुई। प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बैठक प्रखंड स्तर पर नियुक्त किए गए वाहन कोषांग के पदाधिकारियों के साथ की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Oct 2020 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:09 AM (IST)
चुनाव के लिए वाहन कोषांग पदाधिकारियों की बैठक
चुनाव के लिए वाहन कोषांग पदाधिकारियों की बैठक

जमुई। प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बैठक प्रखंड स्तर पर नियुक्त किए गए वाहन कोषांग के पदाधिकारियों के साथ की गई।

बैठक में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार प्रतिनिधित्व अधिनियम की धाराओं के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी वाहन, जो चुनाव में उपयोग किया जाना है, उसको हर हाल में 23 अक्टूबर को 10 बजे तक जिला मुख्यालय के केकेएम कॉलेज में जमा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन वाहनों के मालिक को नोटिस जारी कर उपलब्ध कराया जा चुका है। जो वाहन मालिक अपना वाहन समय पर नही जमा करते हैं, उनपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। जितने दिन वाहन चुनाव के लिए जमा रहेंगे, उतने दिनों का उचित भाड़ा का भुगतान सरकारी दर से वाहन मालिक को किया जाएगा उन्होंने कहा कि वाहन मालिकों को यह भी निर्देश दिया जाता है कि वाहन अच्छी हालत में रहते हुए जमा कराएं।

chat bot
आपका साथी