किसानों के लिए बेहतर सोचना मेरी जिम्मेदारी: रविशंकर

जमुई। सिकंदरा विधानसभा के अलीगंज प्रखंड में लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रवि शंकर पासवान द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:43 PM (IST)
किसानों के लिए बेहतर सोचना मेरी जिम्मेदारी: रविशंकर
किसानों के लिए बेहतर सोचना मेरी जिम्मेदारी: रविशंकर

जमुई। सिकंदरा विधानसभा के अलीगंज प्रखंड में लोक जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी रवि शंकर पासवान द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसमें लोगों का अपार जनसमर्थन मिला। रवि शंकर पासवान ने सभी लोगों से कहा कि ऐतिहासिक जीत दर्ज होने से स्वर्गीय रामविलास पासवान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

उन्होंने मतदाताओं से कहा कि कुंड घाट के केनाल सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुझे हमेशा किसानों की चिता रही है। अलीगंज व खैरा में भी सिचाई परियोजना पर मेरा ज्यादा ध्यान है। जीतकर मैं इन योजनाओं को पूरा कराने का प्रयास करूंगा। उन्होंने अलीगंज में प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन किया। मौके पर प्रदेश महासचिव जीवन सिंह, जिला अध्यक्ष प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मु. मोतीलाल, आइटीसी जिला अध्यक्ष गुंजन तिवारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दयानंद मिश्रा, महिला सेल के जिला अध्यक्ष पिकी वर्मा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रविद्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, दलित सेना प्रखंड अध्यक्ष अरविद पासवान, छात्र लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी