मैट्रिक परीक्षा 17 से, शामिल होंगे 28470 छात्र-छात्रा

जमुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा ली जाएगी। संक्रमण काल में सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:48 PM (IST)
मैट्रिक परीक्षा 17 से, शामिल होंगे 28470 छात्र-छात्रा
मैट्रिक परीक्षा 17 से, शामिल होंगे 28470 छात्र-छात्रा

जमुई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा ली जाएगी। संक्रमण काल में सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिले में तीस परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां 28 हजार 470 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। कदाचार और कोरोना संक्रमण मुक्त परीक्षा को लेकर गाइडलाइन का सख्ती के साथ शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश केंद्राधीक्षकों को दिया गया है। छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है। तीस केंद्रों में 15 केंद्र पर छात्रा व 15 केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे।

-------

28470 परीक्षार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक परीक्षा में कुल 28 हजार 470 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें छात्रों की संख्या 15 हजार 87 छात्र है जबकि छात्राओं की संख्या 13 हजार 383 है।

----------

दो पालियों में होगी परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक और दूसरी पाली एक बजकर 45 मिनट से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली में कुल 14 हजार 635 परीक्षार्थी में 7 हजार 544 छात्र व 7 हजार 91 छात्रा शामिल है जबकि दूसरी पाली में कुल 13 हजार 835 परीक्षार्थी में 7 हजार 543 छात्र व 6 हजार 292 छात्रा शामिल हैं।

---------

परीक्षा केंद्र व परीक्षार्थी की संख्या

छात्राओं का केंद्र

एसकेवी सिकंदरा-1106, लोहंडा कालेज सिकंदरा-1086, राजकीय मिडिल स्कूल सिकंदरा-532, डीएमएम झाझा-555, एमजीएस हाईस्कूल झाझा-665, आदर्श मीडिल स्कूल झाझा-311, फाल्गुनी प्रसाद कॉलेज- 1465, प्रोजेक्ट ग‌र्ल्स हाईस्कूल सोनो-868, एमसीवी मंदिर गिद्धौर-1157, एसएस ग‌र्ल्स हाईस्कूल जमुई-1072,राजकीय ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल जमुई-291, एसपीएस महिला कॉलेज जमुई-1106, केकेएम जमुई-1389, मिडिल स्कूल खैरमा-571, प्लस टू हाईस्कूल जमुई बाजार-1169

------

छात्रों का परीक्षा केंद्र

एसएस स्कूल सोनो-1080, बालिका हाईस्कूल झाझा-1089, ब्लैक डायमंड कटौना, बरहट-1014, अखिलेश्वर हाईस्कूल रतनपुर-1002, अर्जुन एकलव्य कॉलेज जमुई- 2023, रामकृष्ण आवासीय स्कूल कचहरी चौक जमुई- 909, एसवाइएम बरहट-720, परियोजना कामिनी मलयपुर-527, हाईस्कूल मलयपुर-995, जनता हाईस्कूल सतायन-1154, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर-1337, यूएमएस सिगारपुर खैरा- 284, हाईस्कूल खैरा- 1376, मिडिल स्कूल खैरा-445, प्रोजेक्ट हाईस्कूल खैरा-1132।

chat bot
आपका साथी