मेगा लोक अदालत में 758 मामलों का निष्पादन, 3.62 करोड़ का समझौता

कटिहार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:30 PM (IST)
मेगा लोक अदालत में 758 मामलों का निष्पादन, 3.62 करोड़ का समझौता
मेगा लोक अदालत में 758 मामलों का निष्पादन, 3.62 करोड़ का समझौता

कटिहार। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश के आलोक में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज शैलेंद्र कुमार पांडेय के आदेश के आलोक में मामलों के निपटारे के लिए 12 बेंच बनाए गए थे। अपराध से संबंधित 117 मामले, एमएससीटी के चार, परिवार से संबंधित 43 मामले, बिजली से संबंधित 18 मामले, बीएसएनएल के 46 व बैंक से संबंधित 576 मामलों का निपटारा किया गया। बैंक व बीएसएनएल से संबंधित मामले का सेटलमेंट राशि तीन करोड़ 62 लाख, 20 हजार 378 रुपये रहा। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेंद्र कुमार सिंहा ने बताया कि जिला जज के आदेश से संबंधित पक्षकारों को नोटिस भी भेजा गया था। हालांकि बरसात के कारण आरंभ में लोगों की संख्या कम रही पर बाद में अच्छी खासी भीड़ जुट गई। पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रधान न्यायाधीश विष्णुदेव उपाध्याय, एपीजे विजयानंद तिवारी, प्रथम एडीजे ऋषि कुमार सिंह, एडीजे तृतीय विजय कुमार पांडेय, चतुर्थ सुशील कुमार त्रिपाठी, सीजीएम अनिल कुमार, बारसोई सब जज अरुण कुमार, कटिहार सब जज अफजल आलम, मुंसिफ जमील जमां, रेलवे दंडाधिकारी धर्मेंद्र सिंह एवं जेएम प्रथम क्लास जयश्री कुमारी थे। बीएसएनएल के हरेंद्र राय, मु. कमरूजमा, अजित कुमार, अधिवक्ता मधु कुमारी, श्यामा देवी, नितेश कुमार, आशा कुमारी, मंटू कर्मकार, अनीता कुमारी, पवन कुमार द्विवेदी, यशस्वी कुमार उर्फ जिम्मी, सुरेश अग्रवाल, जगदीश चंद्र साह, वरीय सहायक सदानंद झा, आशीष कुमार झा सहित सभी बैंकों एवं संबंधित विभागों वरीय अधिकारी मौजूद थे। जिला जज करते रहे मानिटरिग

लोक अदालत में आए किसी पक्षकार को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए जिला जज शैलेंद्र कुमार पांडेय खुद इसकी लगातार मॉनिटरिग करते रहे। वे बेंचों का मुआयना करते रहे एवं किसी को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए काफी प्रयत्नशील रहे। सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

मेगा लोक अदालत को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था। सुबह से ही काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी। विधिक सेवा प्राधिकार के उपाध्यक्ष सह जिलाधिकारी पूनम एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार भी मेगा लोक अदालत में पहुंचे और सुरक्षा आदि को लेकर जिला जज से मिले। किसी पक्षकार को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए भी जिला प्रशासन प्रयत्नशील रहा। वहीं नगर निगम की ओर से पेयजल की व्यवस्था की गई थी। एनजीओ अपना परिवार द्वारा स्टाल लगाकर लोगों के बीच चाय व भुजिया का वितरण किया गया। एनजीओ अपना परिवार की संचालिका खुशबू अग्रवाल व सरोज देवी के नेतृत्व में जलपान आदि की भी निश्शुल्क व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी