लाभार्थियों को उचित परामर्श देने को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण

जमुई। प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर भवन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिदु कुमारी की अध्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:17 PM (IST)
लाभार्थियों को उचित परामर्श देने को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण
लाभार्थियों को उचित परामर्श देने को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण

जमुई। प्रखंड कार्यालय के अंबेडकर भवन में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बिदु कुमारी की अध्यक्षता में आइपीसी कार्ड द्वारा लाभार्थी को उचित परामर्श देने को लेकर महिला पर्यवेक्षिका एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान केयर इंडिया के प्रबंधक शाही रणधीर कुमार द्वारा आईपीसी कार्ड के माध्यम से सभी सेविकाओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में आयोजित सत्र स्थल पर गर्भवती माता, योग्य दंपती, बच्चे एवं किशोरियों को स्वास्थ्य पोषण एवं संरक्षण को लेकर बिदुवार जानकारी दी गई। साथ ही टीकाकरण के दिन सभी सेविका को प्रदर्शनी के माध्यम से ऊपरी आहार के पोषण के बारे में लाभार्थियों को परामर्श देने की जानकारी दी। इसके अलावा लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्वक परामर्श सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिभागी एवं सेवा प्रदाता के बीच व्यक्तिगत संचार संवाद स्थापित कर टीकाकरण की माहवार जानकारी दी गई। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी