ओपन हाउस कार्यक्रम में बच्चों को दी गई बाल अधिकारों की जानकारी

जमुई। मंगलवार को मध्य विद्यालय चुरहेत में ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित किया गया। चाइल्ड लाइन एवं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:22 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:22 PM (IST)
ओपन हाउस कार्यक्रम में बच्चों को दी गई बाल अधिकारों की जानकारी
ओपन हाउस कार्यक्रम में बच्चों को दी गई बाल अधिकारों की जानकारी

जमुई। मंगलवार को मध्य विद्यालय चुरहेत में ओपन हाउस कार्यक्रम आयोजित किया गया। चाइल्ड लाइन एवं समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ¨सह व अमरजीत कुमार ¨सह ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाल अधिकार , बाल विवाह , बाल मजदूर जैसे विषयों पर प्रकाश डाला एवं चाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक ने यह भी कहा कि सरकार की कई योजनाएं हैं जो बाल अधिकार संरक्षण, बाल विवाह व बाल मजदूरी पर रोक के उद्देश्य से चलाई जा रही है। वहीं चाइल्ड लाइन के राहुल, करण, सुशील कुमार बेसरा, मणि माला आदि ने वहां उपस्थित लोगों को इस बात की जानकारी दी कि यदि कोई खोया बच्चा उन्हें मिले या बच्चों को किसी तरह की देखभाल अथवा सुरक्षा की आवश्यकता हो तो वह चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर पर इसकी सूचना दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी