मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

जमुई। श्री श्याम रानी सती ट्रस्ट जमुई के द्वारा नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा निमित भव्य कलश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 08:11 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 08:11 PM (IST)
मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा

जमुई। श्री श्याम रानी सती ट्रस्ट जमुई के द्वारा नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा निमित भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत पुरानी बाजार स्थित कामेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर से पूरे नगर भ्रमण के पश्चात नवनिर्मित श्याम राणी सती मंदिर तक था। प्रात: काल से ही भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। कलश शोभायात्रा के लिए पवित्र जल को अपने सिर पर रखकर 108 महिलाओं, बच्चों व मारवाड़ी समाज के लोगों ने गाजे-बाजों संग बाबा की जय-जयकार करते हुए बडे़ ही श्रद्धापूर्वक नगर भ्रमण करते हुए कलश उठाया। इस अवसर पर काशी नगरी से पधारे द्विज आचार्यो के वेद मंत्रों से पूरे नगर के माहौल को भक्तिमय बना दिया। कलश यात्रा जिधर जिधर से गुजरी शहर के नागरिकों ने यात्रा का दर्शन बहुत ही हर्ष के साथ किया। मारवाड़ी परिधानों से समाज के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ बाबा व दादी का जयकारा लगाया। मारबाड़ी समाज की 108 महिलाएं पूर्ण रूप से राजस्थानी परिधान में सुसज्जित होकर कलश लिये चल रही थी। नगर में कई जगहों पर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। जमुई नगर का सम्पूर्ण मारबाड़ी समाज इस कलश यात्रा में मौजूद थे। विदित हो कि जमुई में कलयुग के अवतारी श्री श्याम प्रभु, श्री राणी सती दादी, श्री बालाजी महाराज, श्री दुर्गा महारानी एवं श्री शिव परिवार के भव्य मंदिर का निर्माण श्री श्याम राणी सती ट्रस्ट जमुई के द्वारा किया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा 22-26 जनवरी तक की जानी है। इसके पश्चात 27 जनवरी को प्रथम निशान शोभायात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।

chat bot
आपका साथी