किराना व्यवसायी के पुत्र पर जानलेवा हमला

जमुई। केनुहट चौक के पास मंगलवार की शाम लक्ष्मीपुर बाजार के व्यवसायी अनुज साह का पुत्र अभिषे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:05 PM (IST)
किराना व्यवसायी के पुत्र पर जानलेवा हमला
किराना व्यवसायी के पुत्र पर जानलेवा हमला

जमुई। केनुहट चौक के पास मंगलवार की शाम लक्ष्मीपुर बाजार के व्यवसायी अनुज साह का पुत्र अभिषेक कुमार जानलेवा हमले में बाल-बाल बचा। इस बाबत उसने थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें उसने नगद रुपये एवं मोबाइल छीन लिए जाने का भी आरोप लगाया है।

अभिषेक के अनुसार मंगलवार की संध्या मोटरसाइकिल से अपने सहयोगी सुजनी निवासी राजेश साह के साथ जमुई की ओर किराना समान लेने जा रहा था। केनुहट चौक के पास जैसे ही पहुंचा कि चौक पर आनंदपुर निवासी दामोदर यादव के पुत्र ¨चटू कुमार ने मोटरसाइकिल रोका औरकुदाल से वार कर दिया। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे राजेश साह ने हाथ से कुदाल पकड़ वार को नाकाम दिया जिससे राजेश के हाथ में चोट लगी। इसी दौरान चौक पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। घटना को लेकर व्यवसायी पुत्र अभिषेक ने थाना में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि ¨चटू कुमार ने किराना समान खरीदने ले जा रहे एक लाख नगद एवं मोबाइल छीन लिया। घटना के पूर्व दुर्गापूजा के दौरान मेले में लड़की के साथ छेड़खानी को लेकर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से हमलावर का झगड़ा हुआ था। उस झगड़े में पूजा समिति का सदस्य होने के नाते अभिषेक भी शामिल था। बताया जाता है कि ताजा घटनाक्रम उसी विवाद के खुन्नस का परिणाम है।

chat bot
आपका साथी