अटैची लिफ्टर गिरोह सरगना सहित तीन धराए

जमुई। मंगलवार को स्थानीय रेल पुलिस ने अटैची लिफ्टर गिरोह सह पॉकेटमार गिरोह के सरगना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 08:37 PM (IST)
अटैची लिफ्टर गिरोह सरगना सहित तीन धराए
अटैची लिफ्टर गिरोह सरगना सहित तीन धराए

जमुई। मंगलवार को स्थानीय रेल पुलिस ने अटैची लिफ्टर गिरोह सह पॉकेटमार गिरोह के सरगना सहित तीन अपराधी को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई। तीनों पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों का मोबाइल उड़ाकर स्टेशन पर उतरा था। प्लेटफार्म गश्ती के दौरान रेल पुलिस को यह सफलता मिली। तीन में एक अपराधी के उपर शेखपुरा जिला अंतर्गत विभिन्न थाना में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। जबकि दो के उपर जसीडीह, बरौनी रेल थाना में कई मामले दर्ज हैं। रेल थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि इन दिनों रात में विभिन्न ट्रेनों में हो रही चोरी एवं पॉकेटमारी की घटना का उद्भेदन कर लिया गया है। उक्त गिरोह के सरगना शेखपुरा जिला के बरबीधा थाना क्षेत्र के गंगापार गांव के फंटूस कुमार उर्फ कुटुम जी के अलावा झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव के मुकेश कुमार एवं सिकंदर कुमार उर्फ सकवा को रंगे हाथ प्लेटफार्म तीन पर गिरफ्तार कर लिया गया। सभी पूर्वा एक्सप्रेस से पॉकेटमारी कर प्लेटफार्म पर उतरे थे। तीनों के पास चोरी का तीन मोबाइल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि सरगना फंटूस कुमार शेखपुरा जिला के विभिन्न थाना में कई चोरी एवं छिनतई जैसी घटना को अंजाम दिया है। वहां से घटना को अंजाम देकर अपना ससुराल चांय में छिपा हुआ था। इनदिनों ट्रेनों में अटैची उतारने के अलावा पॉकेटमारी का काम कर रहा था। एक गिरोह को तैयार कर इस रेलखंड पर घटना को अंजाम दिया करता था। वही मुकेश कुमार के उपर झाझा रेल थाना के अलावा बरौनी एवं जसीडीह रेलथाना में आधा दर्जन में मामला दर्ज है। जिसकी छानबीन की जा रही है। तीनों अपराधी को प्लेटफार्म गश्ती के दौरान गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी