श्रेयसी को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर झूमा जमुई, गिद्धौर के लालकोठी में जमकर उड़े गुलाल

जमुई। मंगलवार को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय ¨सह व पूर्व बांका सा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:12 PM (IST)
श्रेयसी को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर झूमा जमुई, गिद्धौर के लालकोठी में जमकर उड़े गुलाल
श्रेयसी को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर झूमा जमुई, गिद्धौर के लालकोठी में जमकर उड़े गुलाल

जमुई। मंगलवार को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय ¨सह व पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री श्रेयसी ¨सह को अर्जुन पुरस्कार दिए जाने पर उनके आवास लालकोठी सहित प्रखंड भर में जश्न का माहौल रहा। इस दौरान श्रेयसी के भाई राष्ट्रदीप ¨सह ने स्थानीय व करीबी लोगों के साथ श्रेयसी को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर खुलकर जश्न मनाया। लालकोठी में उपस्थित सैकड़ों लोगों के बीच अबीर-गुलाल लगाकर जमकर मिठाईयां बांटी गई। श्रेयसी के भाई राष्ट्रदीप ¨सह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बहन श्रेयसी को आज अर्जुन पुरस्कार मिलने से बिहार के बहनों के मान सम्मान की जीत है। आज का दिन काफी गौरव भरा दिन है। श्रेयसी के मेहनत का नतीजा ही है की आज उसे सरकार द्वारा इस महान सम्मान से सम्मानित किया है श्रेयसी जैसी बहन पर हमें नाज है। मुझे विश्वास है वह दिन दूर नहीं जब एक दिन निशानेबाजी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पटल पर ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे विश्व में भारत का रोशन करते हुए बिहारी प्रतिभा का पूरी दुनिया के समक्ष लोहा मनवाएगी। इस अवसर पर बीडीओ चिरंजीव पांडे, भाजपा नेता व प्रखंड प्रमुख शभु कुमार केशरी, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार ¨पकू, जदयू नेता रावल बलवंत ¨सह, मिथलेश ¨सह, काजल ¨सह काजू, कुनाल कुमार ¨सह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कल्यान ¨सह, अनिल ¨सह, शंकर यादव, ¨चटू रावत, ¨पटू साव, मनोहर ¨सह, आनंदिता शर्मा, मुखिया चंदन तांती, सूरज कुमार, भोला पांडे, मुमताज अंसारी, संजय ¨सह, लालो ¨सह, दिवाकर ¨सह, फौदी प्रसाद यादव, पन्ना ¨सह, आचार्य लक्ष्मीकांत पाण्डेय, नरेश यादव, सत्यनारायण यादव, अश्विनी मिश्रा, नवीजान खांए गोल्डन खां, सुमन कुमार शुक्ला, बबुआ सोरनए सहित र्दजनों बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों की इस उपलब्धि पर उन्हे बधाई देते हुए खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उनका उत्साहव‌र्द्धन किया है।

chat bot
आपका साथी