जमुई एसपी ने कहा.. राजकुमार हत्याकांड के आरोपितों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी

किसान राजकुमार हत्याकांड के शेष बचे नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होगी। उक्त बातें आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने शुक्रवार को सिमुलतला थाना निरीक्षण के उपरांत स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:24 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:24 PM (IST)
जमुई एसपी ने कहा.. राजकुमार हत्याकांड के आरोपितों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी
जमुई एसपी ने कहा.. राजकुमार हत्याकांड के आरोपितों की शीघ्र होगी गिरफ्तारी

जमुई। किसान राजकुमार हत्याकांड के शेष बचे नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होगी। उक्त बातें आरक्षी अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने शुक्रवार को सिमुलतला थाना निरीक्षण के उपरांत स्थानीय पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इस कांड में एक आरोपित की गिरफ्तारी हुई है, शेष सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है। बताते चलें कि बीते 25 जुलाई को जमीनी विवाद में थानाक्षेत्र के गादी टेलवा गांव निवासी किसान राजकुमार की हत्या गोतिया द्वारा तेज धारदार हथियार से प्रहार कर की गई थी। इस घटना को लेकर बीते 29 जुलाई को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मृतक के स्वजनों और ग्रामीणों के साथ प्रतिवाद मार्च जिला मुख्यालय में निकालकर विरोध किया था। एसपी ने जानकारी दी कि बीते महीने घासीतारी गांव में दो युवतियों के साथ डायन होने का आरोप लगाकर प्रताड़ना करने वाले आरोपितों की भी शीघ्र गिरफ्तारी होगी। बताया कि इस मामले तीन आरोपितों की गिरफ्तारी पूर्व में की गई है। बताया कि बीते 17 जुलाई की रात कनौदी गांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला सकुना बीबी की गोली मारकर हत्या मामले में मृतक के स्वजनों द्वारा 80 वर्षीय वृद्ध को आरोपित बनाया है जो खुद चल-फिर भी नहीं पाता है। पुलिस इस मामले को गंभीरतापूर्वक लिया है। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक थाना के सभी कांडों को बारिकी से देखा एवं संबंधित अधिकारी से बारी-बारी से जवाब तलब किया। इस दौरान सर्किल निरीक्षक सुशील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजकुमार, अवर निरीक्षक शंभू कुमार सिंह, कांत प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार, योगेंद्र सिंह के साथ सैप और बीएमपी के जवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी