जलेबी दौड़ में 'छोटी' की बड़ी उपलब्धि, जिले में रही अव्वल

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में शिक्षा विभाग द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:53 PM (IST)
जलेबी दौड़ में 'छोटी' की बड़ी उपलब्धि, जिले में रही अव्वल
जलेबी दौड़ में 'छोटी' की बड़ी उपलब्धि, जिले में रही अव्वल

संवाद सहयोगी, जमुई। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिले भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में शिक्षा विभाग द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न कोटि के दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा उन्हें संगीत और चित्रकला में प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया। बालिका वर्ग की जलेबी दौड़ में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई की छोटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और जिले में प्रथम पुरस्कार की हकदार बनी। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों को एवं अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। जिले से लेकर देश स्तर पर कई ऐसे उदाहरण है जिसमें दिव्यांगों ने दिव्यांगता को मात देकर खुद की प्रतिभा साबित की है। उन्होंने बताया कि कई जिलों में दिव्यांग जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों की उपेक्षा करने की बजाय उन्हें भी अन्य बच्चों की तरह लालन-पालन दें। आपके दिव्यांग बच्चे अन्य बच्चों से कमतर नहीं हैं। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए जिले में संचालित योजनाओं की लाभ लेने में सजग रहने की जरूरत पर बल दिया। सर्व शिक्षा अभियान की डीपीओ सीमा कुमारी ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं तथा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। -------- बालक वर्ग में आयुष और बालिका वर्ग में छोटी अव्वल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया। छह से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के बीच आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की बालिका वर्ग की जलेबी दौड़ में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई की छोटी अव्वल रही। मध्य विद्यालय गोड्डी लक्ष्मीपुर की सीमा कुमारी ने द्वितीय तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटचक की खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार श्रवण बाधित के लिए ही बालक वर्ग की जलेबी दौड़ में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरखा के आयुष कुमार ने प्रथम, चंदन कुमार ने द्वितीय तथा यू एम एस अड़सार के जमशेद शाह ने तृतीय स्थान हासिल किया। बौद्धिक दिव्यांग श्रेणी में बालक वर्ग की बैलून दौड़ हुई। इसमें उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय नीमा रंग के मु शोएब हसन अंसारी प्रथम स्थान हासिल किया जबकि उक्त विद्यालय के ही मु अरबाज को द्वितीय स्थान पर सफलता मिली। यू एम एस घोड़पारण के आलोक कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की बैलून दौड़ में प्राथमिक विद्यालय मड़ैयाबथान की प्रीति कुमारी प्रथम, यूएमएस भंदरा की सुहानी कुमारी द्वितीय तथा यूएमएस हथियावर की निशा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। ²ष्टिबाधित कोटी की संगीत प्रतियोगिता में सिकंदरा के संतोष कुमार पहले, बरहट के रूपेश कुमार दूसरे तथा पीडी मध्य विद्यालय जमुई की पिकी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय जमुई की सुहानी ने प्रथम, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय जमुई की छोटी ने द्वितीय तथा कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर के सतीश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक रवि प्रकाश गौतम, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सूरज कुमार, स्थापना डीपीओ शिवकुमार शर्मा, संभाग प्रभारी सुरेंद्र कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह, आलोक रंजन, रामचंद्र प्रसाद, राणा चंद्र मुकेश, प्रमोद कुमार एवं अन्य संसाधन शिक्षक मौजूद थे। मंच संचालन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रूस्तम अली कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी