बोंगी पंचायत के मुखिया के विरुद्ध भाकपा माले ने दिया धरना

जमुई । भाकपा माले प्रखंड कमेटी चकाई की ओर से बोंगी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:02 PM (IST)
बोंगी पंचायत के मुखिया के विरुद्ध भाकपा माले ने दिया धरना
बोंगी पंचायत के मुखिया के विरुद्ध भाकपा माले ने दिया धरना

जमुई । भाकपा माले प्रखंड कमेटी चकाई की ओर से बोंगी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक एवं बिचौलिए पर लाभुकों से लाखों की लूट का आरोप लगाते हुए भाकपा माले एरिया कार्यालय सगदनीडीह में धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि चकाई प्रखंड के सबसे दुर्गम पंचायत बोंगी में सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं में लूट का तांडव चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया, आवास सहायक एवं बिचौलिया जमाल मियां, कुलदीप राय, ब्रजकिशोर राय उर्फ बोधी राय, बजरंगी राय द्वारा गरीब लाभुकों से लाखों रुपये की वसूली की गई है जिसका प्रतिवाद बोंगी पंचायत के मलकपुर झंडा मैदान में 10 जून को भाकपा माले के नेतृत्व में बोंगी पंचायत की जनता ने किया था। आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण कोई भी पदाधिकारी इस इलाके में नहीं जाते हैं और जन कल्याणकारी योजनाओं को कागज पर फाइनल दिखाकर पैसे की निकासी कर ली जाती है। अवैध कमाई की बदौलत मुखिया चंद्रमा हेम्ब्रम ने पांच वर्ष के कार्यकाल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। चकाई के चहबच्चा में लाखों का ईमारत सहित कई जगहों पर बेनामी संपत्ति अर्जित की है जिसकी जांच होनी चाहिए। वहीं आदिवासी किसान नेता कालू मरांडी ने कहा कि मुखिया बिचौलिया सहायक के गठजोड़ से यहां आवास योजना में लाखों की लूट के खिलाफ जब भाकपा माले की ओर से मोर्चा खोला गया तो बिचौलिया, सहायक एवं मुखिया बौखलाकर माले नेताओं पर ही मनगढ़ंत आरोप लगाने लगे, जबकि यही सब बिचौलिये उस इलाके में अफीम की खेती करवा रहे हैं तथा इनके शरारती तत्वों से कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन उच्च स्तरीय जांच नहीं करता है तो भाकपा माले सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। धरना की अध्यक्षता खेग्रामस के राज्य पार्षद मु. सलीम अंसारी ने की। कार्यक्रम में शिवन राय, राधे साह, राजकिशोर किस्कू, अजीम अंसारी, संजय राय, मसीह हेम्ब्रम, बाजो ठाकुर, सुबोस राय, केशो राय, तुलसी राय, वकील पंडित, लट्टू पंडित, हेमंत साह, मैनेजर सिंह, भरत यादव, भगवान शाह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी