मानक के अनुसार संचालित होगा ब्लड बैंक

जमुई। सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) का केंद्रीय टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:08 AM (IST)
मानक के अनुसार संचालित होगा ब्लड बैंक
मानक के अनुसार संचालित होगा ब्लड बैंक

जमुई। सदर अस्पताल के रक्त अधिकोष (ब्लड बैंक) का केंद्रीय टीम ने बुधवार को निरीक्षण किया। केंद्रीय टीम में ड्रग इंस्पेक्टर, सीडीएससीओ, कोलकता के चंद्रशेखर, टेक्निकल स्पेशल लैब सर्विस एंड ब्लड ट्रांसफिजन सर्विस टीएसयू डॉ. मनोज कुमार और प्रभारी डीआइएस जीतेंद्र कुमार लाल शामिल थे।

टीम के सदस्यों ने बारी-बारी से ब्लड बैंक के भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद ब्लड बैंक के कर्मियों से कई सवाल भी पूछे। साथ ही सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद से ब्लड बैंक से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान टीम ने उपाधीक्षक व कर्मियों के साथ बैठक कर ब्लड बैंक को सरकार के मानक के अनुसार संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही उपलब्ध सुविधाओं बढ़ाने के लिए कहा। टीम के सदस्यों ने कर्मियों को खून लेने के तरीके, जाचं करने के तरीके तथा खून को किस प्रकार स्टोर किया जाता है सहित अन्य प्रकार के सवाल पूछे। ब्लड बैंक के लेखा-जोखा का भी आंकलन किया। इसके अलावा ब्लड बैंक के लाइसेंस के नवीनीकरण का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास, ब्लड बैंक कर्मी नवीन प्रसाद सिंह, मंजू कुमारी, बाल कृष्ण बब्लू, संदीप कुमार, केयर इंडिया के समन्वयक संजय कुमार सिंह, हिमांशु नारायण लाल, स्वास्थ प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय, लेखापाल अवधेश कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सहित स्वास्थ कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी