आधार कार्ड सूची से नहीं जुड़ने पर कटेगा लाभुकों का नाम

जमुई। प्रखंड मुख्यालय के वार रूम में मंगलवार को डीलरों की बैठक बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:44 PM (IST)
आधार कार्ड सूची से नहीं जुड़ने पर कटेगा लाभुकों का नाम
आधार कार्ड सूची से नहीं जुड़ने पर कटेगा लाभुकों का नाम

जमुई। प्रखंड मुख्यालय के वार रूम में मंगलवार को डीलरों की बैठक बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों का नाम आधार से जोड़ने की समीक्षा की गई।

समीक्षा में कई लाभुकों का आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत डीलर ने करते हुए कहा कि बार-बार कहने के बावजूद कुछ लाभुक आधार कार्ड नहीं दे रहे हैं। बीडीओ ने डीलरों को अपने स्तर से सभी लाभुकों का आधार कार्ड सूची से जोड़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम आधार कार्ड से नहीं जुड़ेगा उनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची से हटा दिया जाएगा। उन्होंने लाभुक का नाम हर हाल में जल्द आधार से जोड़ने का निर्देश दिया। एमओ भागीरन साह ने बताया कि अभी तक 5300 लाभुकों ने आधार कार्ड जमा नहीं किया है। उन्होंने डीलरों से कहा कि दो दिन के अंदर लाभुकों से आधार कार्ड जमा लें नहीं तो आप पर कार्रवाई की जाएगी। मौके आपूर्ति कार्यालय कर्मी संदीप कुमार के अलावा डीलर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी