बालक वर्ग में काकन और बालिका में खैरा विजयी

जमुई। खड़ाईच पंचायत अंतर्गत बोधीठीका गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार की रात्रि खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:38 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:38 PM (IST)
बालक वर्ग में काकन और बालिका में खैरा विजयी
बालक वर्ग में काकन और बालिका में खैरा विजयी

जमुई। खड़ाईच पंचायत अंतर्गत बोधीठीका गांव में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल सोमवार की रात्रि खेला गया। बालिका वर्ग का मैच माउंट हेब्रोन स्कूल खैरा और मलयपुर स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें 10 अंक प्राप्त कर माउंट हेब्रोन की टीम विजयी हुई। मलयपुर के टीम 8 अंक ही बना पाई।

बालक वर्ग का मैच स्टार क्लब बोधीठीका एवं प्रभु क्लब काकन के बीच मैच खेला गया। जिसमें प्रभु क्लब की टीम ने 49 अंक एवं स्टार क्लब बोधीठीका की टीम 35 अंक ही ला पाई। विजेता एवं उपविजेता टीम को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत, चकाई के पूर्व विधायक सुमित सिंह एवं जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप ने ट्राफी दिया। मौके पर अतिथि द्वय ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए अतिथियों ने प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जेपी सेनानी राजेश सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौहान, सरपंच संघ के अध्यक्ष अनिल दास, योगेंद्र रावत, धीरेंद्र रावत, अमित कुमार, पंचानन वाजपेयी समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी