आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर 130 रनों से विजयी

जमुई। केकेएम कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टुर्नामेंट में सोमवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर की टीम ने एचएस कॉलेज खड़गपुर की टीम को एकतरफा मुकाबले में 130 रनों से पराजित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 06:24 AM (IST)
आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर 130 रनों से विजयी
आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर 130 रनों से विजयी

जमुई। केकेएम कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टुर्नामेंट में सोमवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर की टीम ने एचएस कॉलेज खड़गपुर की टीम को एकतरफा मुकाबले में 130 रनों से पराजित कर दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंगेर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी करते हुए विक्रांत ने 81 तथा मुकुल ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 59 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में खड़गपुर की ओर से राहुल ने तीन तथा मनीष-2 ने एक सफलता हासिल की। जवाब में खेलने उतरी खड़गपुर की टीम मुंगेर के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। खड़गपुर की पूरी टीम 14.1 ओवर में मात्र 67 रन बनाकर सिमट गई। मुंगेर की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए रितिक ने चार, सूप्रित ने चार तथा अविनाश ने दो सफलता अर्जित की। मैच में निर्णायक की भूमिका में सौरभ सुमन, सोनु कुमार तथा स्कोर में सुमन कुमार का सराहनीय योगदान रहा। इससे पूर्व केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगरूप प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। मौके पर कॉलेज प्रशासन के रविश सिंह समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी