मुखिया व आवास सहायक पर अवैध वसूली का आरोप

जमुई। चकाई प्रखंड में आवास सहायक द्वारा आवास के नाम पर वसूली का मामला प्रकाश में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:31 PM (IST)
मुखिया व आवास सहायक पर अवैध वसूली का आरोप
मुखिया व आवास सहायक पर अवैध वसूली का आरोप

जमुई। चकाई प्रखंड में आवास सहायक द्वारा आवास के नाम पर वसूली का मामला प्रकाश में आया है। माधोपुर गांव निवासी कार्तिक सिंह ने मुखिया एवं आवास सहायक पर 15 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए बीडीओ सुनील कुमार चांद को आवेदन दिया है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि तीन किश्त मिल चुका है। अंतिम किश्त 40 हजार रुपये की निकासी जब माधोपुर ग्रामीण बैंक से किए तो आवास सहायक ने उन्हें मुखिया के घर पर बुलाया। वहां मुखिया ने पांच हजार रुपये आवास सहायक को दे दिया तथा 10 हजार अपने पास रख लिया। पैसा लेने का कारण पूछा तो मुखिया ने बताया कि जब आवास निर्माण पूर्ण हो जाएगा तो यह पैसा वापस कर दिया जाएगा। आवेदक ने कहा कि घर पूर्ण होने के बाद जब पैसा मांगने मुखिया के पास गए तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में 25 हजार रुपये लगता है, जबकि तुमसे मात्र 15 हजार रुपये लिया गया है। अब पीड़ित ने आवेदन देकर बीडीओ से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जाएगी। इधर मुखिया और आवास सहायक ने आरोप को बेबुनियाद बताया।

chat bot
आपका साथी