चेहल्लुम को लेकर निकला गया तजिया जुलूस

जमुई। रविवार को सिमुलतला थानाक्षेत्र के कनौदी-ढोढरी ग्राम में चेहल्लुम को लेकर तजिया जुलूस निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:09 PM (IST)
चेहल्लुम को लेकर निकला गया तजिया जुलूस
चेहल्लुम को लेकर निकला गया तजिया जुलूस

जमुई। रविवार को सिमुलतला थानाक्षेत्र के कनौदी-ढोढरी ग्राम में चेहल्लुम को लेकर तजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग गाजे-बाजे के साथ परंपरागत हथियार का करतब दिखाया।

चेहलुम्म को लेकर क्षेत्र में दो लाइसेंसधारी जुलूस निकाले गए। दोनों लाइसेंस ढोढरी ग्राम के नाम से निर्गत था। जुलूस में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या हिंदुओं ने हिस्सा लिया। दंडाधिकारी के रूप में सुरक्षित गश्ती दल में बीडीओ झाझा धर्मवीर कुमार के साथ थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह, कनौदी में महाराज विक्रमादित्य, कनीय अभियंता मनरेगा के साथ अनि कामेश्वर प्रसाद सिंह, ढोढरी में शंकर प्रसाद यादव कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग के साथ एएसआइ वंश नारायण मंडल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

chat bot
आपका साथी