बेंगाबाद में लाखों की लूट के बाद चकाई में बढ़ी बैंकों की सुरक्षा

जमुई। गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस बैंक में अपराधियों द्वारा गुरुवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद चकाई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:52 PM (IST)
बेंगाबाद में लाखों की लूट के बाद चकाई में बढ़ी बैंकों की सुरक्षा
बेंगाबाद में लाखों की लूट के बाद चकाई में बढ़ी बैंकों की सुरक्षा

जमुई। गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस बैंक में अपराधियों द्वारा गुरुवार को दिनदहाड़े हथियार के बल पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद चकाई पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। प्रखंड के सभी बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई। चकाई पुलिस इंस्पेक्टर चन्देश्वर पासवान, एसआइ संजीत कुमार सीआरपीएफ इंस्पेक्टर रवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने चकाई एसबीआइ, ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक आदि की सुरक्षा बढ़ा दी तथा पूरे बाजार में पुलिस गश्ती तेज कर दी। साथ ही बाजार के प्रमुख मार्गों में वाहन जांच अभियान प्रारंभ कर दिया। इस दौरान पुलिस लगातार दिन भर बैंकों के समीप वज्र वाहन के साथ डटी रही। पूछने पर पुलिस इंस्पेक्टर चन्देश्वर पासवान ने बताया कि बेंगाबाद में लूट के बाद अपराधियों के चकाई सीमा में प्रवेश करने की सूचना है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी