किसानों ने लिया कुण्डघाट जलाशय योजना का जायजा

जमुई। कुंडघाट जलाशय योजना में चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्यों को लेकर कुंडघाट किसान संघर्ष समिति अब आर पार के मूड में आ गए हैं। जल्द ही सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:14 PM (IST)
किसानों ने लिया कुण्डघाट जलाशय योजना का जायजा
किसानों ने लिया कुण्डघाट जलाशय योजना का जायजा

जमुई। कुंडघाट जलाशय योजना में चल रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्यों को लेकर कुंडघाट किसान संघर्ष समिति अब आर पार के मूड में आ गए हैं। जल्द ही सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

दरअसल सोमवार को कुण्डघाट किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया हरदेव सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने कुंडघाट जलाशय निर्माण स्थल का जायजा लिया गया। इस दौरान चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। गुणवत्ताहीन कार्यों को देख आक्रोशित हो गए। किसानों ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को फोन लगाकर जानकारी देना चाहा परन्तु कार्यपालक अभियंता ने फोन नहीं उठाया। किसानों ने बताया कि पूर्व में गुणवत्ताहीन कार्यो को लेकर जिलाधिकारी के अलावा विभाग के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री बिहार को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। आज तक कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि पिछले दिनों जांच करने पहुंचे भागलपुर के चीफ इंजीनियर ने भी जांच की थी। किसानों ने बताया कि ढलाई का कार्य घटिया स्तर किया गया है। जिसमें महज चंद दिन में ही दरारें आ गई। जिससे पानी का फ्लो बढ़ते ही टूटने की आशंका पैदा हो गई है। किसानों ने कहा कि इस ढलाई में बहुआर नदी की मिट्टीनुमा बालू के साथ घटिया क्वालिटी की गिट्टी व सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। किसानों ने निर्णय लिया कि एक प्रतिनिधि मंडल कार्यपालक अभियंता से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत कराएगा। कार्यों में सुधार नहीं होने पर एक सप्ताह के अंदर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर नागेश्वर प्रसाद, शिवदानी सिंह, विष्णुदेव प्रसाद यादव, रविद्र महतो, रविशंकर महतो, गणेश महतो, बाढ़ों महतो, सिघेश्वर महतो, महादेव यादव, सुरेंद्र यादव, राजेश कुमार सिंह, गणेश प्रसाद, रामनंदन सिंह, शंकर महतो, नरेश यादव समेत दर्जनों की संख्या में किसान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी