किराना दुकान की पदाधिकारी ने की जांच

जमुई। मलयपुर स्थित प्लस टू उच विद्यालय मलयपुर के समीप किराना दुकान में बुधवार को खाद्य विभाग के पदाधिकारी ने जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:30 PM (IST)
किराना दुकान की पदाधिकारी ने की जांच
किराना दुकान की पदाधिकारी ने की जांच

जमुई। मलयपुर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के समीप किराना दुकान में बुधवार को खाद्य विभाग के पदाधिकारी ने जांच की। इस दौरान दुकानदार से उन्होंने मखाना मांगा और साथ में बिल भी मांगे।

कच्चा बिल दिए जाने पर पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने पक्का बिल रखने का सख्त आदेश देते हुए जांच के लिए चार पॉकेट मखाना जब्त किया। मौके पर उन्होंने कहा कि दुकानदार नीरज कुमार सिंह द्वारा पक्का बिल नहीं दिया गया। इनके विरुद्ध मृत्युंजय कुमार सिंह द्वारा मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने की शिकायत की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार की रात दो सौ पचास ग्राम का मखाना खरीदा गया था। जिसके पॉकेट पर मूल्य प्रिट नहीं था। दुकानदार द्वारा 120 रुपये मूल्य लिया गया। पॉकेट खोलने पर उसके अंदर से कीड़ा निकला। जिसकी शिकायत करने पर दुकानदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया और धमकी भी गई।

chat bot
आपका साथी