छठ को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण

जमुई। लोक अस्था का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को झाझा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि घाट की सफाई प्राथमिकता पूर्वक तेज गति से करें। साफ-सफाई का कार्य पर्व के तीन दिन पहले होने की बात कही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:37 PM (IST)
छठ को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण
छठ को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी ने किया घाटों का निरीक्षण

जमुई। लोक अस्था का महापर्व छठ को लेकर शनिवार को झाझा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह ने कई छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि घाट की सफाई प्राथमिकता पूर्वक तेज गति से करें। साफ-सफाई का कार्य पर्व के तीन दिन पहले होने की बात कही। घाटों पर विशेष सुविधा कैसे दिया जाए, इसके लिए साथ चल रहे अधिकारियों से जानकारी ली। शहर के गणेशी मंदिर घाट के एक छोर के साथ दूसरी छोर की भी सफाई करने का निर्देश दिया। घाटों की गंदगी दीपावली तक हटाने का आदेश दिया। सफाई के लिए जेसीबी के साथ मजदूर लगाकर तेजी से करने की बात कही। उन्होंने गोशाला घाट पर बने सीढ़ी का भी निरीक्षण किया। छठ मैया एवं सूर्यदेव की मूर्ति स्थापित स्थल के पास कमेटी के लोगों से सफाई व्यवस्था में सहयोग की अपील की। उन्होंने जानकारी दी कि नगर पंचायत के अंतर्गत गणेशी मंदिर घाट, धोबी घाट, गोशाला घाट, चरघरा पासवान टोला घाट, बाबूटोला घाट, सिधेश्वरी घाट, बैजलपूरा घाट सहित नौ घाट है। गणेशी मंदिर घाट पर श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ होने की बात कही। यहां मेला का भी आयोजन किया जाता है। वहीं धोबी घाट में भी मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना किया जाता हैं। निरीक्षण के दौरान पार्षद कालिकांत ने छठ व्रती के आने वाले मार्ग को साफ सफाई करने के साथ समतल कराने की बात कही। इस दौरान सफाई एजेंसी के सुनील कुमार के साथ ग्रामीण व नगर पंचायत के सफाई से संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी