नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का पुलिस प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

जमुई। अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसकी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:11 PM (IST)
नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का पुलिस प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों का पुलिस प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

जमुई। अर्धसैनिक बलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसकी तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है। गुरुवार को पुलिस प्रेक्षक संजय वर्मा ने प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान केंद्र के दूरी से लेकर मतदाताओं की संख्या की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने सर्वप्रथम शहर के सात मतदान केंद्र वाले प्लस टू एमजीएस उच्च विद्यालय एवं आदर्श मतदान केंद्र की जांच की। थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार से जानकारी लेने के बाद नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की जांच करने के लिए निकल गये। तुम्बापहाड़, परासी, पीपरा, नारगंजो, रजला सहित दर्जनों मतदान केंद्र का जांच किया। जिस मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी वैसे मतदान केंद्रों के व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस प्रेक्षक ने इस दौरान कई आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दी। साथ ही मतदान केंद्रों पर शारीरिक दूरी को लेकर सभी मतदान केंद्र पर गोलाकार निशान बनाने की बात कही। मौके पर पुलिस पदाधिकारी के अलावा सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे। मालूम हो कि प्रखंड के 121 भवन में 271 मतदान केंद्र के भवनों को तीन श्रेणी में बांटा गया है। ए, बी एवं सी श्रेणी का चयन कर पुलिस बल की तैनाती की जानी है। जिसमें नक्सल एवं अतिसंवेदनशील भवन को ए श्रेणी, संवेदनशील भवन को बी श्रेणी एवं सामान्य भवन को सी श्रेणी से चिन्हित किया गया है। प्रखंड के नक्सल एवं अतिसंवेदनशील भवन 49, संवेदनशील भवन 35 एवं सामान्य भवन 37 है। जहां पर अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल की तैनाती होगी।

chat bot
आपका साथी