मतदान केंद्रों की साफ सफाई कराने में जुटे सेक्टर पदाधिकारी

जमुई। आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार के कड़े निर्देश के बाद प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां आवश्यक तैयारियों का जायजा एवं उपलब्ध सुविधाओं की तैयारी करने में जुट गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
मतदान केंद्रों की साफ सफाई कराने में जुटे सेक्टर पदाधिकारी
मतदान केंद्रों की साफ सफाई कराने में जुटे सेक्टर पदाधिकारी

जमुई। आगामी 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक जीवन कुमार के कड़े निर्देश के बाद प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां आवश्यक तैयारियों का जायजा एवं उपलब्ध सुविधाओं की तैयारी करने में जुट गए हैं।

इसको लेकर बुधवार को सेक्टर पदाधिकारियों ने प्रखंड के रामचंद्रडीह पंचायत के कई मतदान केंद्र का भ्रमण कर वहां बिजली, पानी, रोशनी, शौचालय, रैंप, साफ-सफाई आदि का मुआयना किया। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर काफी देर रुककर अपनी उपस्थिति में ही वहां विशेष रूप से साफ-सफाई कराई तथा आवश्यक सुविधाओं को लेकर जल्द से जल्द उसे उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बीडीओ सुनील कुमार चांद ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सुविधा उपलब्ध करा दी जा रही है और स्थानीय लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि वह भयमुक्त एवं निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सभी मतदाताओं को कोरोना के मद्देनजर शारीरिक दूरी के साथ मतदाता के लिए विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी