ट्रेन में छात्रा पर फब्ती को लेकर मारपीट

जमुई। गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दो यात्री घायल हो गए। इस दौरान अप प्लेटफार्म नंबर एक लगभग एक घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:45 PM (IST)
ट्रेन में छात्रा पर फब्ती को लेकर मारपीट
ट्रेन में छात्रा पर फब्ती को लेकर मारपीट

जमुई। गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट की इस घटना में दो यात्री घायल हो गए। इस दौरान अप प्लेटफार्म नंबर एक लगभग एक घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा।

बताया जाता है कि बनझुलिया के भाई बहन जसीडीह रेलवे स्टेशन से हावड़ा मोकामा ट्रेन से गिद्धौर आ रहे थे। झाझा रेलवे स्टेशन पर बालमुकुंद गोस्वामी चार युवकों के साथ सवार हुआ। ट्रेन के झाझा स्टेशन से खुलते ही चारों युवक छात्रा को देख फब्ती कसने लगे। जिसे देख भाई ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों में विवाद हो गया और मारपीट हो गई। पुत्र व पुत्री को गिद्धौर स्टेशन लेने आए पिता को घटना की सूचना पुत्र ने दी। ट्रेन के गिद्धौर स्टेशन पर रुकते ही बालमुकुंद गोस्वामी व उसके साथ चल रहे चारों युवकों ने ट्रेन से उतर कर प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़े पिता व यात्रियों पर पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें पिता का सिर फट गया। यात्रियों व आटो चालकों ने पत्थरबाजी कर रहे युवकों को खदेड़ा। इसके बाद सभी युवक धमना बहियार की ओर भाग निकले, लेकिन बालमुकुंद गोस्वामी को लोगों ने पकड़ लिया। माहौल को बिगड़ता देख घटना की सूचना भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह ने गिद्धौर थाना पुलिस एवं जीआरपी झाझा को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार, एएसआइ विनोद कुमार पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच बालमुकुंद गोस्वामी को कब्जे में ले लिया। बाद में बालमुकुंद को झाझा जीआरपी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। घायल संजय पांडे को स्वजनों द्वारा इलाज के लिए जमुई ले जाया गया है। जीआरपी झाझा दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के ड्यूटी पर नहीं रहने के कारण आए दिन रेल यात्रियों के साथ मारपीट व महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं होती है। जिसकी वजह से यहां से यात्रा करना आफत बनता जा रहा है। यात्री खुद को असुरक्षित महसूस कर ही रेल यात्रा करने को मजबूर हैं।

chat bot
आपका साथी