बस की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल

जमुई। एनएच 333 ए सिकंदरा-शेखपुरा मुख्यमार्ग पर शनिवार की देर रात गायत्री केरोसिन टंकी के समीप बस की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:27 PM (IST)
बस की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल
बस की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल

जमुई। एनएच 333 ए सिकंदरा-शेखपुरा मुख्यमार्ग पर शनिवार की देर रात गायत्री केरोसिन टंकी के समीप बस की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। युवक को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

अकौनी गांव के सुबोध कुमार सिंह का पुत्र सोहित कुमार सिकंदरा बाजार से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान शेखपुरा की ओर से आ रही यात्री बस ने बाइक में ठोकर मार दी। चिताजनक स्थिति देख चिकित्सक ने घायल सोहितको जमुई रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने यात्री बस को जब्त कर लिया। लाल घोड़ा नामक यात्री बस नालंदा से सिलीगुड़ी जा रही थी।

---

तड़पता रहा घायल, लगी रही एम्बुलेंस

अस्पताल परिसर में लगी दो-दो एम्बुलेंस खड़ी थी, लेकिन सोहित को किसी ने सदर अस्पताल नहीं पहुंचाया। घायल सोहित यूं ही एक घंटे तक तड़पता रहा। बावजूद अस्पताल प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। यह देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शांत करा दिया। बाद में ग्रामीणों ने प्राइवेट एम्बुलेंस बुलाकर सोहित को भेजा। नाम नहीं बताने की शर्त पर अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि एम्बुलेंस चालक शाम ढलते ही शराब के नशे में मस्त हो जाता है। मरीजों को ले जाने के क्रम में कई बार दुर्घटना होने से भी बची है।

--

कोट

सड़क दुर्घटना में युवक का गंभीर रूप से जख्मी होने पर रेफर होने के बाद एम्बुलेंस उसे नहीं ले गया। यह गंभीर आरोप है। इसकी जांच की जाएगी। जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

डा. अजय कुमार भारती, सिविल सर्जन, जमुई

chat bot
आपका साथी