मतदान केंद्रों पर दिखेगी आधी आबादी का दम

जमुई। नौकरी में भागीदारी के बाद इस चुनाव में मतदान केंद्रों पर भी आधी आबादी का दम दिखेगा। दरअसल संक्रमण के लिहाज से मतदान केंद्रों में वृद्धि के उपरांत मतदान कर्मियों की संभावित किल्लत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मतदान दल में महिलाओं को भी शामिल करने का फैसला लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:11 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:12 AM (IST)
मतदान केंद्रों पर दिखेगी आधी आबादी का दम
मतदान केंद्रों पर दिखेगी आधी आबादी का दम

जमुई। नौकरी में भागीदारी के बाद इस चुनाव में मतदान केंद्रों पर भी आधी आबादी का दम दिखेगा। दरअसल संक्रमण के लिहाज से मतदान केंद्रों में वृद्धि के उपरांत मतदान कर्मियों की संभावित किल्लत के मद्देनजर जिलाधिकारी ने मतदान दल में महिलाओं को भी शामिल करने का फैसला लिया है।

महिला कर्मियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए शहरी एवं अर्ध शहरी मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है। जिले में ऐसे पांच सौ से अधिक मतदान केंद्रों की सूची तैयार की गई है जो शहरी अथवा अर्ध शहरी क्षेत्र के दायरे में हैं या फिर मुख्य सड़क के किनारे अवस्थित है। जिले में कोरोना के कारण 504 सहायक मतदान केंद्र अतिरिक्त बनाए जाने के उपरांत यहां मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 1767 हो गई है। इस लिहाज से तकरीबन 12 हजार मतदान कर्मियों की आवश्यकता का आकलन किया गया है। बीते चुनाव में किसी अन्य जिले से मतदान कर्मी को बुलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी थी, इसी गुणनफल को ध्यान में रखकर जिलाधिकारी ने 504 अतिरिक्त मतदान केंद्रों के लिए लगभग ढाई हजार अतिरिक्त कर्मी की आवश्यकता पूर्ण करने के लिए महिला कर्मी, शिक्षा सेवक, विकास मित्र तथा अन्य संविदा कर्मी को तैनात करने के लिए चिन्हित किया है।

--------

सिकंदरा के सभी मतदान केंद्रों पर तैनात होंगी महिला मतदान कर्मी

सिकंदरा प्रखंड के सभी 159 मतदान केंद्रों पर महिला मतदान कर्मी मौजूद रहेंगे। दरअसल शहरी एवं अर्ध शहरी मतदान केंद्रों की तलब की गई रिपोर्ट में सिकंदरा और महादेव सिमरिया बाजार के 20 मतदान केंद्रों को शहरी क्षेत्र के दायरे में रखा गया है जबकि सड़क किनारे मौजूद तमाम मतदान केंद्रों को अर्ध शहरी क्षेत्र में चिन्हित किया गया है। इसके विपरीत सबसे कम लक्ष्मीपुर प्रखंड में महज 15 मतदान केंद्रों पर महिला मतदान कर्मी की तैनाती होगी जबकि सबसे बड़ा प्रखंड चकाई में भी महज 17 मतदान केंद्र ऐसे होंगे जहां महिला मतदान कर्मी लगाए जाएंगे।

-------

प्रखंडवार चिन्हित शहरी एवं अर्ध शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या

प्रखंड- अर्ध शहरी- शहरी

अलीगंज- 29

सिकंदरा- 139- 20

खैरा- 38

जमुई- 9 - 99

बरहट- 26

लक्ष्मीपुर- 8 - 7

गिद्धौर- 17

झाझा- 33 - 45

सोनो- 25

चकाई- 17

chat bot
आपका साथी