रतनपुर में डोर टू डोर कोरोना जांच शुरू

जमुई। प्रखंड के रतनपुर पंचायत के रतनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर कोरोना संक्रमण जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:28 PM (IST)
रतनपुर में डोर टू डोर कोरोना जांच शुरू
रतनपुर में डोर टू डोर कोरोना जांच शुरू

जमुई। प्रखंड के रतनपुर पंचायत के रतनपुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर कोरोना संक्रमण जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रतनपुर में जांच के दौरान प्रथम दिन 286 लोगों की जांच की गई।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप कर एक-एक घर के सभी सदस्यों की जांच कर रही है जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम के सदस्यों ने कैंप में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में जांच किट उपलब्ध है। विशेष जांच के लिए भी किट उपलब्ध है जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। रिपोर्ट मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से भेज दी जाएगी। इस मौके पर बीसीएम निधि कुमार, एनएम रेशमा कुमारी, आरती कुमारी, प्रमिला कुमारी, कुमारी शिल्पी, निर्मला कुमारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी