सिमुलतला की स्वास्तिक ने पाई मेडिकल परीक्षा में सफलता

जमुई। सिमुलतला की बिटिया स्वास्तिक आर्यन ने ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर सिमुलतला के साथ जिले का मान एवं सम्मान बढ़ाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
सिमुलतला की स्वास्तिक ने पाई मेडिकल परीक्षा में सफलता
सिमुलतला की स्वास्तिक ने पाई मेडिकल परीक्षा में सफलता

जमुई। सिमुलतला की बिटिया स्वास्तिक आर्यन ने ऑल इंडिया मेडिकल प्रवेश परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर सिमुलतला के साथ जिले का मान एवं सम्मान बढ़ाया है। सिमुलतला बाजार निवासी व्यवसायी शैलेन्द्र वर्णवाल एवं पूनम देवी की पुत्री स्वास्तिक बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। ऑल इंडिया रैंकिग में इनका स्थान 2744 है। कैटेगरी रैंकिग में 883वां स्थान लाने में सफल रही। इस वर्ष मेडिकल की प्रवेश परीक्षा के लिए 14 लाख 37 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। स्वास्तिक कि सफलता पर समाजसेवी आलोक राज, डॉ. बबन सिंह, निर्मल चौधरी, अजीत सिंह, प्रदीप सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वास्तिक ने इसी वर्ष उत्क्रमित प्लस टू स्कूल केन्दुआ देवघर से 417 अंक लाकर जिला में चौथा स्थान लाया था। मधुपुर कारमेल स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा आइसीएसई बोर्ड से 91 प्रतिशत अंक लाकर स्वास्तिक ने साबित कर दिया था कि उसका एकमात्र लक्ष्य एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर समाज व अपने अभिभावकों के सपनों को पूरा करने का है। वे कहती हैं कि जल्द मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर गरीब असहाय निरीह लोगों को सेवा दूंगी। स्वास्तिक सफलता का श्रेय अपने माता पिता, मौसा मौसी एवं शिक्षकों को दिया।

chat bot
आपका साथी