बिना लाइसेंस संचालित नर्सिंग होम आएंगे कार्रवाई के दायरे में

जमुई। जिले में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे नर्सिंग होम पर अब स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की गाज गिरने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:41 PM (IST)
बिना लाइसेंस संचालित नर्सिंग होम आएंगे कार्रवाई के दायरे में
बिना लाइसेंस संचालित नर्सिंग होम आएंगे कार्रवाई के दायरे में

जमुई। जिले में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे नर्सिंग होम पर अब स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। कुछ नर्सिंग होम की लापरवाही के वजह से स्वास्थ्य महकमा में किरकिरी हो रही है।

सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यर्थी ने जिले में चल रहे अवैध स्वास्थ्य संस्थानों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि वैसे संचालक एक सप्ताह के अंदर अपना सभी कागजात के साथ अपने क्लीनिक का लाइसेंस बनवा लें। अगर वैसे नर्सिंग होम और प्राइवेट क्लीनिक के संचालक संचालन का लाइसेंस नहीं लेते है तो यह दंडनीय व नियमावली 2013 के विपरीत है। उन्होंने कहा कि वैसे नर्सिंग होम और क्लीनिक के संचालक पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य संस्थान को बंद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले के तीन प्रखंड सिकंदरा, अलीगंज और झाझा में बिना लाइसेंस के चलने वाले कुल 16 नर्सिंग होम और क्लीनिक को पत्र भेजा गया है। बाकी अन्य प्रखंडों में संचालित नर्सिंग होम और प्राइवेट क्लीनिक का लिस्ट बनाया जा रहा है। विभाग द्वारा जिले में बिना लाइसेंस के चलने वाले नर्सिंग होम और प्राइवेट क्लीनिक को पत्र भेजा जाएगा ताकि उनके संचालक ससमय अपना लाइसेंस बन लें।

-----

तीन प्रखंडों में बिना लाइसेंस संचालित नर्सिंग होम की सूची

कुमार हेल्थ क्लीनिक अलीगंज, आनंद क्लीनिक अलीगंज, मैक्सीमैक्स फैमली केयर हॉस्पीटल आढ़ा, डॉ. केपी वर्मा मेन रोड सिकंदरा, डॉ. कुमार सचिदानंद मेन रोड सिकंदरा, श्रीराम हॉस्पीटल सिकंदरा, माता सुग्गावती मेमोरियल अस्पताल सिकंदरा, मेसर्स वैष्णवी नर्सिंग होम जमुई रोड सिकंदरा, एमएस आरपी पॉली क्लीनिक वार्ड नंबर 19 झाझा, डॉ. आबिद हुसैन क्लीनिक पीपराडीह झाझा, डॉ. सदाब अहमद पीपराडीह झाझा, डॉ. तस्लीम अहमद पीपराडीह झाझा, डॉ. मनोज झा हॉस्पीटल झाझा, मेसर्स जन सेवा सदन झाझा, मेसर्स पुष्पांजलि हॉस्पीटल नियर बिजली ऑफिस झाझा, मेसर्स डिवाईन क्लीनिक पीपराडीह झाझा आदि नर्सिंग होम व क्लीनिक बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी