मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना पर गंभीर हुई सरकार

जमुई। सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना को लेकर सरकार गंभीर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:06 PM (IST)
मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना पर गंभीर हुई सरकार
मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना पर गंभीर हुई सरकार

जमुई। सात निश्चय योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की योजना को लेकर सरकार गंभीर हो गई है। खासकर चुनाव में सरकार की फजीहत से प्रशासनिक महकमा एक्टिव मोड में आ गया है। बुधवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों ने इस महत्वाकांक्षी योजना की संयुक्त समीक्षा की। इस दौरान अधिकारी द्वय ने पेयजल निश्चय के तहत ली गई योजनाओं को हर हाल में 31 दिसंबर तक पूर्ण कर लेने का टास्क दिया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने हर घर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी योजनाएं पूर्ण कर ली गई है उसे अनवरत चालू रखना विभाग की जिम्मेवारी है। अधिकारियों ने कहा है कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही व गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव एवं पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव चंद्रशेखर सिंह ने वीडियोकांफ्रेंसिग के माध्यम से स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से लें तथा जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। वीडियोकाफ्रेंसिग के दौरान जमुई से जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद शफीक तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय सिंह, सहयोगी महेश प्रसाद, प्रीति सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी