स्वाधीनता दिवस की तैयारी तेज, किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

जमुई। स्वाधीनता दिवस पर मुख्य समारोह को लेकर तैयारी तेज हो गई है। स्टेडियम परिसर में साफ सफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य परवान पर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:45 PM (IST)
स्वाधीनता दिवस की तैयारी तेज, किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल
स्वाधीनता दिवस की तैयारी तेज, किया गया फुल ड्रेस रिहर्सल

जमुई। स्वाधीनता दिवस पर मुख्य समारोह को लेकर तैयारी तेज हो गई है। स्टेडियम परिसर में साफ सफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य परवान पर है। परेड और झंडे की सलामी को लेकर भी गुरुवार को पूर्वाभ्यास को अंतिम रूप दिया गया। इसी कड़ी में गुरुवार को श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने परेड का निरीक्षण किए जाने के साथ ही झंडोत्तोलन किया और झंडे को सलामी भी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जवानों की कर्मठता से झंडोत्तोलन समारोह यादगार होता है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बच्चियों द्वारा दी जा रही राष्ट्रगान की प्रस्तुति की प्रशंसा की तथा विद्यालय के बैंड ग्रुप की भी सराहना की। सार्जेंट मेजर मु. यूनिस ने भी पुलिस जवानों की हौसला अफजाई की। फुल ड्रेस रिहर्सल में परेड के मुख्य कमांडर जवाहर राय और द्वितीय कमांडर राम भगवान रजक के साथ ही सैप, जिला पुलिस बल, महिला जिला पुलिस बल के साथ बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार, पुलिस अधिकारी राजीव कुमार, श्याम देव सिंह, आशा यादव, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, गोलू कुमार, अनिल कुमार सिन्हा, नगर परिषद के निरीक्षक मु. सगीर अहमद सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी