पुलिस व सीआरपीएफ जवानों किया फ्लैग मार्च

जमुई। एसपी पीके मंडल के निदेश पर थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ जवानों के साथ चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत कोदवरिया सहित फरार वारंटियों के घर पर जाकर आगाह किया कि सरेंडर करें अन्यथा होगी कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 07:22 PM (IST)
पुलिस व सीआरपीएफ जवानों किया फ्लैग मार्च
पुलिस व सीआरपीएफ जवानों किया फ्लैग मार्च

जमुई। एसपी पीके मंडल के निदेश पर थानाध्यक्ष ने अपने पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ जवानों के साथ चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पंचायत कोदवरिया सहित फरार वारंटियों के घर पर जाकर आगाह किया कि सरेंडर करें, अन्यथा होगी कार्रवाई। अलीगंज बाजार में भी फ्लैग मार्च किया। विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगा है। कई जगहों पर चेक पोस्ट बनाकर पुलिस पदाधिकारी एवं सीआरपीएफ जवानों के साथ आने-जाने वाले वाहनों को रोककर चेक किया जा रहा है। गुरुवार को थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में सीआरपीण्फ जवानों के द्वारा चंद्रदीप थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष विजय कुमार एवं सीआरपी जवानों ने बताया कि लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें। अपराधियों एवं शरारती तत्वों पर खासकर नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे संचालक पर भी हमारी नजर है। चुनाव में डीजे बजाया तो संचालक की भी खैर नहीं है।

chat bot
आपका साथी