बिजली चोरी करते आठ गिरफ्तार, केस दर्ज

जमुई। बकाया बिजली बिल की वसूली एवं बिजली चोरी के खिलाफ गहन छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व झाझा विद्युत विभाग के एसडीओ राकेश कुमार दुबे एवं कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:29 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:29 PM (IST)
बिजली चोरी करते आठ गिरफ्तार, केस दर्ज
बिजली चोरी करते आठ गिरफ्तार, केस दर्ज

जमुई। बकाया बिजली बिल की वसूली एवं बिजली चोरी के खिलाफ गहन छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व झाझा विद्युत विभाग के एसडीओ राकेश कुमार दुबे एवं कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार कर रहे थे। छापेमारी टीम ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। पांच लोगों को टोका लगाकर बिजली जलाते हुए पकड़ा जिस पर केस दर्ज कर जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही 12 बकायेदारों की बिजली काटी गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हेठचकाई गांव में पानी का प्लांट चला रहे रवि कुमार पर 2 लाख 21 हजार 541 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इनके द्वारा बिजली विभाग को छत पर कई जगह टोका लगाकर विभाग को चूना लगाया जा रहा था। इसके साथ ही भगौन गांव निवासी श्यामसुंदर दास पर 6188 रुपया, तीनघड़ा निवासी मु. समसुल अली पर टोका लगाकर बिजली जलाने के आरोप में 65, 833 रुपया फाइन किया गया। इसके साथ ही चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में दर्जी मुहल्ला के शादाब आलम पर बिजली चोरी करने के आरोप में 48 हजार 11 रुपये, मु. अजमल पर 4773 रुपये, मु. रफी पर 4773 रुपये, मु. अरमान 4773 रुपया एवं मु. नाजिर हुसैन पर 76363 का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बकाया बिजली बिल रहने पर 12 उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन भी काटा गया। बिजली विभाग की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा।

-------

बिजली चोरी के आरोप में दो पर केस

संवाद सूत्र, सोनो(जमुई): विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार ने चोरी-छिपे बिजली का उपभोग करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ सोनो थाना में केस दर्ज करवाया है। जेई रौशन कुमार ने सोनो थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में मानव बल मिथिलेश कुमार, मुरारी कुमार, तजमुल अंसारी व रामदेव कुमार के साथ छापेमारी दल गठित कर सोनो थाना क्षेत्र के औरैया व खपरिया गांव में छापेमारी की गई। औरैया निवासी रविन्द्र शर्मा व खपरिया निवासी अब्दुल रहमान अपने आवासीय परिसर में चोरी-छिपे बिजली का उपयोग कर रहे थे। दोनों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। जेई ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया।

chat bot
आपका साथी