भूमि पूजन के उमंग में झूमे राम भक्त

जमुई। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन को लेकर झाझा में उल्लास रहा। सुबह-सुबह शहर के मां दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:46 PM (IST)
भूमि पूजन के उमंग में झूमे राम भक्त
भूमि पूजन के उमंग में झूमे राम भक्त

जमुई। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में राममंदिर भूमि पूजन को लेकर झाझा में उल्लास रहा। सुबह-सुबह शहर के मां दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। साथ ही कई भक्तों ने श्रीराम भगवान एवं सीता मां की पूजा-अर्चना की। वहीं श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन को यादगार रखने के लिए ढीबा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों ने अष्टयाम स्थल का भूमि पूजन किया। साथ ही सैकड़ों की तायदाद में ग्रामीणों ने भगवा वस्त्र पहनकर हनुमान चालीसा पढ़ा। शहर के शिव बाजार स्थित शिव मंदिर में बिहार खुदरा विक्रेता संघ के सदस्य कुणाल टंडसी ने भगवान श्रीराम एवं माता सीता की भव्य पूजा-अर्चना की। घंटों तक चले इस पूजा-अर्चना में भगवान राम के आसन को भव्य रूप से सजाया गया था। पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना की गई। भगवान के चरण में छप्पन भोग लगाए गए। साथ ही पूजा के दौरान बाजार के दर्जनों व्यवसायी पूजा में शामिल होकर भगवान श्रीराम की अराधना की। कुणाल टेंडसी ने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण कर खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या में भगवान के मंदिर का भूमि पूजन कर ऐतिहासिक कार्य किया है जिसको भूला नहीं जा सकता। मौके पर बिहार खुदरा विक्रेता संघ के सोनू वर्णवाल, इन्द्रदेव प्रसाद केशरी, सुभाष वर्णवाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे। मालूम हो कि शहर के दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर गांधी चौक, श्री श्याम मंदिर आदि कई मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई।

chat bot
आपका साथी