लक्ष्मीपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

जमुई। मंगलवार को +2 उ'च विद्यालय बंगरडीह के प्रांगण में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:48 PM (IST)
लक्ष्मीपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
लक्ष्मीपुर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

जमुई। मंगलवार को +2 उच्च विद्यालय बंगरडीह के प्रांगण में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। मेला जीविका के प्रखंड प्रबंधक कृष्णा भारद्वाज के द्वारा लगाया गया। इस मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख मनोरमा देवी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक कृष्णा भारद्वाज पर्व मुखिया जदयू प्रखंड अध्यक्षा करुणा देवी, कर्तव्य संकुल संघ की अध्यक्षा रुबी देवी, कोषाध्यक्ष भारती देवी,काला पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव मण्डल, समाजसेवी घनश्याम साह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। जिला रोजगार प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि युवक पहले जीविका स्टॉल में निबंधन करवा कर किन्ही एक कम्पनी में आवेदन करें। सभी कम्पनियां अपना अलग स्टॉल खोल रखी है। विस्तृत जानकारी वहां उपस्थित नियोक्ता सभी लोगों को देंगें। साथ ही साथ युवाओं को कहा गया है कि किसी भी तरह का अतिरिक्त राशि अगर कोई कम्पनी के बिचौलीये मांगते हों तो इसकी जानकारी हमें दें। जीविका के प्रखंड प्रबंधक कृष्णा भारद्वाज ने बताया कि जीविका के द्वारा निबंधन करा कर जिन कम्पनियों में आपकी नौकरी होगी, उन सभी कम्पनियों में अपको पीएफइएसआई तथा सवेतन छुट्टी की सुविधा दी जाएगी। इस रोजगार मेले में डीडी, जीवाईके और आरसेटी के अलाव बाहर से आठ कम्पनी- एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड, होप केयर, सिक्योरिटी सर्विसेज, भारत लिमिटेड, कप्सटोन सिक्योरिटी लिमिटेड, नव भारत फर्टिलाइजर, शिव शक्ति वायोटेक, विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पीपल ट्री बेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, राजस्थान ¨सटेक्स प्रा0लिमिटेड जैसे कम्पनियों ने भाग लिया। इस मेले में लगभग 500 ग्रामीण युवकों ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें से लगभग 250 युवाओं को जॉब का आफर मिला,जिन्हें कम्पनियां प्रशिक्षण देकर अपने अपने कम्पनी में काम देगी। वहीं डीडीयूजीकेवाई ने 69 युवकों को एवं आरसेटी ने 56 ग्रामीण युवकों को प्रशिक्षण देने के लिए चुना है। जिनहरा निवासी रवि कुमार, नन्दन कुमार, गोडा निवासी रुचि कुमारी,काजल कुमारी ने बताया कि इस तरह का मेला प्रखंड में पहली बार आयोजित किया गया है। इसका लाभ हम सभी प्रखंड के लोगों को होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परियोजना समन्वयन इकाई से प्रबंधक सामुदायिक वित्त राजीव कुमार वर्मा,संचार प्रबंधक छवि रंजन,प्रबंधक क्षमता वर्धन नवीन कुमार,प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण शेषनाथ राय,प्रबंधक अनुस्त्रवन एवं मूल्यांकन अनुप कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी राजेश कुमार के साथ ई अलीगंज के परियोजना प्रबंधक बसंत कुमार एवं लक्ष्मीपुर जीविका कार्यालय के सभी कर्मी ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी