अधिकारियों ने जंगल व पहाड़ का किया हवाई सर्वेक्षण

जमुई। विधानसभा चुनाव नक्सलियों के मंसूबे के पानी फेरने को लेकर गुरुवार को मुंगेर डीआइजी मनु महाराज सीआरपीएफ एसएसबी कोबरा बटालियन व जिला पुलिस के पदाधिकारियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों व पहाड़ी इलाके के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए रखने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:00 PM (IST)
अधिकारियों ने जंगल व पहाड़ का किया हवाई सर्वेक्षण
अधिकारियों ने जंगल व पहाड़ का किया हवाई सर्वेक्षण

जमुई। विधानसभा चुनाव नक्सलियों के मंसूबे के पानी फेरने को लेकर गुरुवार को मुंगेर डीआइजी मनु महाराज, सीआरपीएफ, एसएसबी, कोबरा बटालियन व जिला पुलिस के पदाधिकारियों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों व पहाड़ी इलाके के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए रखने के लिए हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही डीआइजी ने नक्शे के आधार पर क्षेत्र का ऊपरी मुआयना किया। तदुपरांत, पदाधिकारियों की बैठक 215 बटालियन सीआरपीएफ के सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में चुनाव के दौरान बरती जाने वाली एहतियात सहित नक्सलियों पर पैनी नजर रखने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक के दौरान डीआइजी मनु महाराज ने चुनाव में सुरक्षा को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए। बैठक के पूर्व हवाई सर्वेक्षण में विभिन्न और सैनिक बलों के पदाधिकारियों ने भी जंगली क्षेत्र का भौगोलिक स्थिति का हवाई जायजा लिया। हवाई सर्वेक्षण में 215 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट मुकेश कुमार, एसएसबी कमांडेंट विनय कुमार सिंह, 207 कोबरा बटालियन कमांडेंट रविशंकर कुमार, 215 सीआरपीएफ बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी ललन कुमार, एएसपी अभियान जमुई सुधांशु कुमार, 131 बटालियन सीआरपीएफ बरहट सहायक कमांडेंट तुलसी दास शामिल थे।

chat bot
आपका साथी