दामोदर ने जनसंपर्क अभियान चलाकर काम के आधार पर मांगे वोट

जमुई। जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत ने लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरामड़ैया और काला पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:39 PM (IST)
दामोदर ने जनसंपर्क अभियान चलाकर काम के आधार पर मांगे वोट
दामोदर ने जनसंपर्क अभियान चलाकर काम के आधार पर मांगे वोट

जमुई। जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत ने लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा,मड़ैया और काला पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान तालझारी, मोगलवा, लखैय, दिघरा दक्षिण टोला, साहु टोला, नवकाडीह शिवमंदिर, मड़ैया-जमुनिया मुसहरी, हीरंबा तांती टोला, कोकीचंद स्थान, ककनचोर, काला असोता, जिनहरा चौक आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार ने नल-जल, बिजली घर-घर पहुंचाया है। आपने पंद्रह साल वाली पति-पत्नी की सरकार को देखा है। बाद में 15 साल मोदी और नीतीश् की सरकार को देखा हैं। पूरे बिहार में विकास इसका प्रमाण है। पति-पत्नी की सरकार में किस तरह आतंक का माहौल है। वर्तमान सरकार ने उस भय के माहौल को खत्म किया है। इसलिए निर्णय लेने की क्षमता आपलोगों में हैं। इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र रावत, जदयू के युवा नेता राजीव रावत, पूर्व कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी