125 मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर से करेंगे मतदान

जमुई। विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है। विधानसभा चुनाव में इस बार प्रखंड के कुल 125 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग पोस्टल बैलेट पेपर से करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:11 AM (IST)
125 मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर से करेंगे मतदान
125 मतदाता पोस्टल बैलेट पेपर से करेंगे मतदान

जमुई। विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है। विधानसभा चुनाव में इस बार प्रखंड के कुल 125 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग पोस्टल बैलेट पेपर से करेंगे।

88 मतदाता सीनियर सिटीजन तथा 37 मतदाता विकलांग के श्रेणी में है। चुनाव आयोग ने इस बार 80 वर्ष तथा उससे ऊपर के अलावा विकलांग मतदाता को घर से मतदान करने की व्यवस्था की है। उन्हें मतदान केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं है। प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मतदान के दिन सेक्टर मजिस्ट्रेट पीठासीन अधिकारी का भी कार्य करेंगे। वे अपने सेक्टर के अधीन जितने भी मतदान केंद्र के मतदाता जो पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान करने वाले हैं, वे उनके घर पर जाकर उनसे मतदान कराकर गुप्त रूप से लेकर जमा करेंगे, जिन्हें यह सुविधा दी गई है। पोस्टल वेलेट पेपर से मतदान करने की उन मतदाताओं को चुनाव से दो दिन पूर्व सूचना दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी