किन्नर का शव बरामद, स्वजनों ने किया सड़क जाम

जमुई। झाझा थाना क्षेत्र के छोटी चांदवारी के पास किराए के मकान में रह रहे एक किन्नर का फंदे में लटकता शव बरामद हुआ। किन्नर अपने टीम के साथ रहती थी। मृत किन्नर को पूजा उर्फ छोटी के नाम से जाना जाता था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:43 PM (IST)
किन्नर का शव बरामद, स्वजनों ने किया सड़क जाम
किन्नर का शव बरामद, स्वजनों ने किया सड़क जाम

जमुई। झाझा थाना क्षेत्र के छोटी चांदवारी के पास किराए के मकान में रह रहे एक किन्नर का फंदे में लटकता शव बरामद हुआ। किन्नर अपने टीम के साथ रहती थी। मृत किन्नर को पूजा उर्फ छोटी के नाम से जाना जाता था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना पर मृत किन्नर के स्वजन मूलरूप से चौकीटांड खैरा ने शव को बस स्टैंड-खलासी मुहल्ला मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। किन्नर के पिता जागरण तुरी ने अन्य किन्नरों पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ अन्य किन्नरों पर मामला दर्ज करने पर अड़े थे। तुरी का कहना था कि अन्य किन्नर द्वारा पैसे के लिए छोटी पर बराबर दबाव बनाया जाता था। पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन संजय कुमार सिन्हा और नव युवक संघ झाझा के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने स्वजनों को समझाकर एक घंटे में जाम हटवाया। इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। मृत किन्नर के झाझा के ही एक युवक से शादी करने की भी बात प्रकाश में आ रही है। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला साफ होगा।

----------

बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज

संवाद सूत्र, गिद्धौर(जमुई): विभाग के सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल गिद्धौर लोकनाथ कुमार, कनीय अभियंता बरहट अनीश कुमार एवं कनीय अभियंता मोहन आंनद के नेतृत्व में विभाग की टीम ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान छापेमारी दल ने थाना क्षेत्र के मौरा गांव निवासी मोहन साव एवं भालुवाही गांव के सीताराम यादव को बिजली चोरी करते पकड़ा है। कनीय अभियंता मोहन आनंद ने बताया कि मीटर से पहले मेन सर्विस तार से टेपिग कर मोहन साव द्वारा अवैध रुप से 980 वाट, सीताराम यादव द्वारा 952 वाट का अवैध बिजली का उपयोग करते पाया गया। जिससे विद्युत विभाग को मोहन साव द्वारा 23243, सीताराम यादव द्वारा 24810 रुपये के राजस्व की क्षति की गई। दोनों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में गिद्धौर थाना को लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इस मौके पर छापेमारी दल में कनीय अभियंता मोहन आनंद के साथ विभाग के मानव बल कर्मी धर्मेंद्र कुमार साथ चल रहे थे।

chat bot
आपका साथी