निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : डीएम

जमुई। अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। अधिसूचना के तुरंत बाद जिला पदाधिका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 07:22 PM (IST)
निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : डीएम
निर्वाचन कार्य में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त : डीएम

जमुई। अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। अधिसूचना के तुरंत बाद जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नोडल पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी भी लापरवाही व शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हर हाल में समय सीमा के दायरे में कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बारी-बारी से सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। जिला पदाधिकारी ने प्रतिदिन कार्य प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराने का भी टास्क संबंधित अधिकारियों को दिया है। वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रत्येक मतदान केंद्र पर पोलिग पार्टी तथा अन्य निर्वाचन कार्य के लिए आवश्यकतानुसार वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डीएम ने कार्मिक कोषांग को मतदान एवं मतगणना कार्य के लिए डेटाबेस अपडेट कर लेने को कहा है। उन्होंने मास्टर ट्रेनर के दो दिवसीय प्रशिक्षण व अन्य कार्य तथा सामग्री मार्गदर्शिका की तैयारी कर लेने का निर्देश प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है। इसके अलावा उन्होंने अन्य कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को उत्तरदायित्व के साथ कार्य निर्वहन की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि वरीय अधिकारी शत प्रतिशत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रेषण सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर भी असामाजिक तत्व एवं चुनाव को प्रभावित करने वाले उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी से ही कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। साथ ही प्रखंड स्तर पर कोषांग की सक्रियता पर बल दिया है। बैठक में उप विकास आयुक्त आरिफ अहसन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. राकेश कुमार, डीटीओ कुमार अनुज सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी